ताज़ा खबरें
केजरीवाल के खिलाफ कार्यवाही पर रोक से दिल्ली हाईकोर्ट का इंकार
गौतम अडानी पर रिश्वत देने, धोखाधड़ी के आरोप, यूएस में मामला दर्ज

पटना: भाजपा सहित राजग के अन्य घटल दलों ने बिहार में नीतीश सरकार के कार्यकाल के दौरान प्रदेश में बढते अपराध, राज्य सरकार द्वारा करों में की गयी वृद्धि सहित अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर आज (गुरूवार) अनशन किया। पटना स्थित भाजपा के प्रदेश मुख्यालय के गेट पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नीत महागठबंधन की सरकार की कार्यशैली के विरोध में तथा प्रदेश में बढते अपराध एवं राज्य सरकार द्वारा वैट में की गयी वृद्धि सहित अपनी पांच सूत्री मांग को लेकर बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता प्रेम कुमार ने 24 घंटे की भूख हडताल शुरू की जो कि कल 11 बजे सुबह समाप्त होगा। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी, पार्टी के वरिष्ठ नेता नंदकिशोर यादव, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पाण्डेय और राजग के घटक दल हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी भी उपस्थित थे।

राजग शासनकाल में उपमुख्यमंत्री रहे सुशील कुमार मोदी ने कहा कि इस सरकार के सत्ता में आने के समय हम लोगों ने कहा था हम लोग अगले छह महीने तक सरकार की कार्यशाली पर नजर रखेंगे लेकिन मात्र दो महीने के भीतर बिहार की जो हालत हो गयी ऐसे में चुप रहना मुनासिब नहीं है और हम एक ईमानदार विपक्ष की भूमिका का निर्वाह करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार अगर अच्छा काम करेगी तो हम उसका सहयोग करेंगे और अगर कहीं वह जनता के हितों पर कुठाराघात करेगी तो हम लड़ने का काम करेंगे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख