अररिया: अब तक आपने व्यवसायियों और पूंजीपतियों से रंगदारी मांगे जाने का मामला सुना होगा, लेकिन बिहार में अपराधियों की हिम्मत इतनी बढ़ गई है कि उन्होंने अब पुलिसकर्मियों से भी रंगदारी मांगनी शुरू कर दी है। रंगदारी मांगने का ताजा मामला राज्य के अररिया से सामने आया है, जहां अपराधियों ने नगर थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक (एसआई) को फोन कर पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। अररिया के पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार ने सोमवार को बताया कि नगर थाने में पदस्थापित एसआई मैनेजर राय से फोन पर अपराधियों ने पांच लाख रुपये की रंगदारी की मांग की है। अपराधियों ने रंगदारी न देने पर एसआई को जान से मारने की धमकी भी दी है।
कुमार ने बताया कि एसआई के बयान के आधार पर इस मामले की एक प्राथमिकी नगर थाने में दर्ज कर ली गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस उस फोन नंबर का पता लगाने का प्रयास कर रही है, जिससे एसआई को फोन किया गया था।