पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अब डेटॉल की तुलना इंसानी मूत्र से करते हुए ऐसा बयान दिया, जिस पर वहां मौजूद लोग खुद को ठहाके लगाने से रोक नहीं पाए। अपने विनोदी स्वभाव और चुटीली टिप्पणियों के प्रख्यात लालू होम्योपैथी डॉक्टर्स के सेमिनार में पहुंचे थे। वहां उन्होंने मूत्र को डेटॉल से भी अच्छा एंटीसेप्टिक बता दिया। होम्योपैथी साइंस कांग्रेस द्वारा आयोजित एक सेमिनार में लालू ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, 'जब हम छोटे थे तो चोट लगने पर तुरंत उस पर अपना यूरिन लगाते थे। यह चोट पर एक एंटीसेप्टिक की तरह काम करता था। आज लोग डेटॉल लगाते हैं।
बस यही एक उन्नति है जो हमने की है।' लालू ने एलोपैथी की बजाय होम्योपैथी की तारीफ करते हुए उसे कहीं बेहतर बताया।