ताज़ा खबरें
शाह के बयान पर संसद में हंगामा:दोनों सदन दोपहर 2 बजे तक स्थगित
पंजाब में रेल रोको आंदोलन: 12 बजे से तीन घंटे पटरियों पर बैठेंगे किसान
ट्रंप ने दी भारत को धमकी, अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन बोले-ये बड़ी गलती
कांग्रेस ने अपने उद्देश्यों के लिए संविधान में संशोधन किया: अमित शाह
राज्यसभा में विपक्षी सांसदों ने प्रधानमंत्री मोदी को मणिपुर के मुद्दे पर घेरा
लोकसभा में 'वन नेशन, वन इलेक्शन' विधेयक पेश, जेपीसी को भेजा गया
'आपातकाल देश बचाने के लिए नहीं, बल्कि कुर्सी के लिए था': जेपी नड्डा
'वन नेशन, वन इलेक्शन' विधेयक लोकसभा में पेश, विरोध में उतरा विपक्ष

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद-प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने मकर संक्रांति का पर्व एक साथ मिलकर मनाया। दोनों नेताओं ने दही-चूड़ा खाया और एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं। मकर संक्रांति के अवसर पर नीतीश 10 सर्कुलर रोड स्थित पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर आयोजित भोज में हिस्सा लेने पहुंचे। मेजबान लालू प्रसाद और उनकी पत्नी राबड़ी देवी ने मुख्यमंत्री नीतीश और अन्य लोगों को दही-चूड़ा परोसा। लालू प्रसाद ने नीतीश के माथे पर टीका लगाया। इसके बाद दोनों ने फोटो पत्रकारों के सामने गले मिलकर तस्वीरें खिंचवाई। बाद में नीतीश ने पत्रकारों से कहा, ‘बड़े भाई लालूजी ने आशीर्वाद के तौर पर मेरे माथे पर टीका लगाया।’ लालू प्रसाद ने कहा कि राज्य में धर्मनिरपेक्ष सरकार के सुचारू कामकाज के लिए टीका लगाया गया। इस मौके पर जदयू अध्यक्ष शरद यादव भी मौजूद थे।

पटना: बिहार राज्य कैबिनेट ने राजस्व के अतिरिक्त स्रोत सृजित करने के उद्देश्य से कई लक्जरी सामानों पर लगने वाले टैक्स की दर बढ़ाकर 13.5% तक करने के प्रस्ताव को आज मंजूरी दे दी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज (मंगलवार) संपन्न राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद प्रधान सचिव बृजेश महरोत्रा ने संवाददाताओं को बताया कि राज्य मंत्रिपरिषद ने कई लक्जरी सामानों पर लगने वाले टैक्स की दर बढ़ाकर 13.5% तक करने को मंजूरी प्रदान की है। उन्होंने बताया कि 500 रुपये से अधिक प्रति मीटर के टेक्सटाईल और 2000 रुपये से अधिक मूल्य की साड़ी पर अब 5% की दर से टैक्स देय होगा जो कि पूर्व में शून्य था। महरोत्रा ने बताया कि 500 रुपये से अधिक प्रति किलोग्राम की मिठाईयां जो कि पहले टैक्स मुक्त थीं उसपर अब 13.5% कर लगेगा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख