ताज़ा खबरें
आजम खान को तीन मामलों में मिली जमानत, लेकिन अभी जेल में रहेंगे
बिहार विधानसभा चुनाव: तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लड़ेगा महागठबंधन
बंगाल में दिसंबर तक काम कर सकेंगे शिक्षक, सुप्रीम कोर्ट ने दी राहत
ऐसे लोकतंत्र की कल्पना नहीं की थी, जहां जज कानून बनाएंगे: धनखड़
सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ कानून पर सरकार को दिया सात दिन का वक्त

छपरा: एक धर्म विशेष से जुड़े आपत्तिजनक फोटो व विडियो वायरल कांड के मुख्य आरोपित मो. मुबारक उर्फ सिपाही ने बुधवार को मुंबई में सरेंडर कर दिया। विडियो वायरल होने पर सारण में बवाल हो गया था। सारण जिले के मकेर दक्षिण टोला निवासी मुबारक स्व सदिक मियां का पुत्र है। आरोपित की तलाश में सारण पुलिस की बढ़ती दबिश के बीच उसने मुंबई के कल्याण जिले के एमएचसी थाने में आत्मसमर्पण किया। डीएम दीपक आनंद और एसपी पंकज कुमार राज ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम को मुंबई रवाना कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि बेंगलुरु में रह रहे आरोपित ने वहीं से पोस्ट किया था। पूरे सारण जिले में बवाल मचने के बाद वह मुंबई में रह रहे रिश्तेदार के यहां भाग कर शरण ली। यहां पुलिस उसके परिजनों पर जल्द से जल्द से सरेंडर कराने का दबाव बना रही थी, जिसके बाद उसने मुंबई में सरेंडर किया। डीएम ने बताया कि मुख्य आरोपित को जल्द से जल्द सजा दिलाने के लिए स्पीडी ट्रायल चलाया जायेगा। यहां के लोगों की मांग मुख्य आरोपित की गिरफ्तारी ही थी। लोगों की यह मांग पूरी हो गई है। आरोपित को कड़ी सजा दिलायी जायेगी, ताकि भविष्य में कोई अन्य ऐसी हरकत न कर सके। डीएम ने बताया कि सारण जिले में जन-जीवन पूरी तरह सामान्य हो गया है।

स्कूल-कॉलेज समेत तमाम शैक्षणिक संस्थान खुल गये हैं। बाजार पूरी तरह खुल गये हैं। ऑनलाइन मार्केटिंग, गैस बुकिंग आदि परेशानी को देखते हुए कारोबारियों व आम लोगों की मांग पर पिछले पांच अगस्त से बंद की गई इंटरनेट सेवा पर रोक हटा ली गई है। अगले दो-तीन दिनों में धारा 144 (निषेधाज्ञा) भी हटा ली जायेगी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख