ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

लिवरपूल: भारतीय स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने अपनी लगातार चौथी पेशेवर जीत को पठानकोट आतंकी हमले के शहीदों को समर्पित किया। हरियाणा के 30 वर्षीय मुक्केबाज ने एक बार फिर दबदबे वाला प्रदर्शन करते हुए हंगरी के एलेक्जेंडर होरवाथ को बीती रात तीन राउंड में पराजित किया। विजेंदर ने कहा, ‘मैं इस जीत को भारतीय सैन्य बल के जम्मू और पठानकोट हमले के शहीदों को समर्पित करता हूं।’ होरवाथ के खिलाफ यह बाउट उनकी इस साल की पहली जीत थी क्योंकि उन्होंने लगातार तीन जीत पिछले साल दर्ज की थी। उन्होंने कहा, ‘मैं चौथी पेशेवर जीत दर्ज कर रोमांचित हूं और भविष्य के लिये उत्साहित हूं। मैं एक और नॉकऑउट जीत दर्ज कर काफी खुश हूं और इसके बाद 2016 में कुछ बड़ी जीत दर्ज करना चाहता हूं।

लिवरपूल: भारतीय मुक्केबाजी स्टार विजेंदर सिंह का विजयी अभियान जारी है और इसी कड़ी में उन्होंने शनिवार को यहां हंगरी के अलेक्जेंडर होर्वाथ को तीन राउंड तक चले मुकाबले में हरा दिया। प्रोफेशनल मुक्केबाजी के नॉकआउट चरण में यह उनकी लगातार चौथी जीत है। विजेंदर को उनके प्रतिद्वंद्वी ने अच्छी चुनौती दी लेकिन तीसरे राउंड में भारतीय स्टार ने उन्हें हराने में कामयाबी हासिल की। मैच के बाद विजेंदर ने कहा, मैं नहीं जानता कि मुझे क्या हुआ, मुझे लगता है कि वह बहाना बनाकर बाहर निकलना चाहता था। इस साल में यह मेरे लिए अच्छी शुरुआत है। मैं एक और नॉकआउट मैच जीतकर खुश हूं। मेरे ख्याल से भारत में इस वर्ष (11 जून को) होने वाले डब्ल्यूबीओ एशिया के खिताबी मुकाबले से पहले मेरे लिए यह शानदार शुरुआत है।

नागपुर: स्कॉटलैंड ने वर्षा से प्रभावित आईसीसी विश्व टी20 पहले दौर के महज औपचारिकता के ग्रुप बी मैच में डकवर्थ लुईस पद्धति के आधार पर हांगकांग को 8 विकेट से हरा दिया। इस ग्रुप से अफगानिस्तान पहले ही सुपर 10 में जगह बना चुका था। स्काटलैंड की आईसीसी के वैश्विक टूर्नामेंट में 21 मैचों में यह पहली जीत है। हांगकांग ने मार्क चैपमैन (40) और अंशुमन रथ (21) के बीच चौथे विकेट की 49 रन की साझेदारी की बदौलत 7 विकेट पर 127 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। चैपमैन ने 41 गेंद की अपनी जुझारू पारी में एक चौका और एक छक्का जड़ा जबकि अंशुमन ने 23 गेंद की अपनी पारी में एक भी बाउंड्री नहीं लगाई। स्काटलैंड की ओर से मैट मचान सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 26 रन देकर दो विकेट चटकाए। हांगकांग की पारी के अंत में और फिर स्काटलैंड की पारी की शुरुआत में बारिश आ गई जिससे टीम को 10 ओवर में 76 रन का संशोधित लक्ष्य मिला।

कोलकाता: भारत और पाकिस्तान के बीच 19 मार्च को ईडन गार्डन्स में होने वाले आईसीसी विश्व टी20 के बहुप्रतीक्षित मुकाबले के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शनिवार से शुरू हो गया है। भारत और विदेश में रहने वाले इच्छुक प्रशंसक अग ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म भरकर पंजीकरण कर पाएंगे। यह फार्म वेबसाइट पर 48 घंटे के लिए उपलब्ध रहेगा। लकी ड्रॉ के विजेताओं को मैच के टिकट खरीदने का मौका मिलेगा। यह मैच पहले धर्मशाला में होना था लेकिन सुरक्षा चिंताओं के बाद इसे कोलकाता स्थानांतरित कर दिया गया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख