बासेल: दो बार की चैम्पियन और शीर्ष वरीय साइना नेहवाल और पी वी सिंधु ने बुधवार को यहां 120000 डॉलर इनामी स्विस ओपन ग्रां प्री गोल्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट महिला एकल के प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। वर्ष 2011 और 2012 में यहां खिताब जीतने वाली ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना ने जर्मनी ने कारिन शनासी को 33 मिनट में 21-7 21-15 से हराया। वह अगले दौर में चेक गणराज्य की क्रिस्टीना गावनहोल्ट से भिड़ेंगी। विश्व चैंपियनशिप में दो बार की कांस्य पदक विजेता और छठी वरीयता प्राप्त सिंधु ने आयरलैंड की चोले मैगी को 31 मिनट तक चले मैच में 21-19 21-10 से पराजित किया। उन्हें अब चेक गणराज्य की क्रिस्टीना गैवनहोल्ट का सामना करना है। पुरुष एकल में पिछले हफ्ते आल इंग्लैंड चैम्पियनशिप के पहले दौर में दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी मलेशिया के ली चोंग वेई को हराने वाले जाइंट किलर बी साई प्रणीत ने स्विट्जरलैंड के मथियास बोनी को 21-14 13-21 21-6 से मात दी।
वह अगले दौर में दूसरी वरीय चीनी ताइपे के चाउ टिएन चेन से भिड़ेंगे। ग्यारहवीं वरीयता प्राप्त अजय जयराम ने मलेशिया के जियान शिरंग चियांग को 21-8 21-17 से मात दी। अब वह जापान के केनिची टैगो से खेलेंगे। तेरहवीं वरीयता प्राप्त एच एस प्रणय ने फिनलैंड के काले कोल्जोनेन को 21-19 21-19 से हराया। अब उनका सामना जर्मनी के लार्स शाऐंजलेर से होगा । युवा समीर वर्मा ने डेनमार्क के एमिल होल्स्ट को 21-17 24-22 से हराया। अब वह चीन के वांग झेंगमिंग से भिड़ेंगे।