ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

मुंबई: जेपी डुमिनी और क्विंटन डिकाक के अर्धशतकों की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने आईसीसी विश्व टी20 से पूर्व रोमांचक अभ्यास मैच में शनिवार को यहां भारत को चार रन से हरा दिया। दक्षिण अफ्रीका ने डुमिनी (67) और डिकाक (56) के बीच दूसरे विकेट की 8.1 ओवर में 77 रन की साझेदारी की मदद से आठ विकेट पर 196 रन बनाए। डुमिनी ने 44 गेंद की अपनी पारी में छह चौके और तीन छक्के मारे जबकि डिकाक ने रिटायर होने से पहले 33 गेंद का सामना करते हुए सात चौके और दो छक्के जड़े। भारतीय टीम इसके जवाब में शिखर धवन (73) और सुरेश रैना (41) के बीच चौथे विकेट की 94 रन की साझेदारी के बावजूद तीन विकेट पर 192 रन ही बना सकी। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (16 गेंद में नाबाद 30) और युवराज सिंह (आठ गेंद में नाबाद 16) ने चार ओवर में 50 रन की अटूट साझेदारी की लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारत की शुरुआत खराब रही और उसने 16 रन तक ही सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (10) और विराट कोहली (01) के विकेट गंवा दिए।

नागपुर: मोहम्मद नबी की अगुवाई में बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद अनुशासित गेंदबाजी से अफगानिस्तान ने वर्ल्ड टी-20 के पहले राउंड के ग्रुप बी के एकतरफा मुकाबले में जिंबाब्वे को 59 रन से हरा दिया। इस तरह अफगानिस्तान की टीम ने लगातार तीसरी जीत दर्ज की और सुपर 10 में जगह बना ली। नबी ने 32 गेंद में चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 52 रन की पारी खेलने के अलावा शमीउल्लाह शेनवारी (43) के साथ 98 रन की साझेदारी भी की, जिससे अफगानिस्तान ने छह विकेट पर 186 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में जिंबाब्वे ने लेग स्पिनर राशिद खान (11 रन पर तीन विकेट) और हामिद हसन (11 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और टीम 19.4 ओवर में 127 रन पर ढेर हो गई। अफगानिस्तान की टीम इस तरह ग्रुप बी में सभी तीन मैच जीतकर छह अंक के साथ शीर्ष पर रहते हुए सुपर 10 में जगह बनाने में सफल रही।

धर्मशाला: बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच आईसीसी विश्व टी-20 के पहले दौर के ग्रुप ए का मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया, जिससे आयरलैंड टूर्नामेंट से बाहर गया। बारिश के कारण मैच लगभग एक घंटा और 45 मिनट के विलंब से शुरू हुआ जिससे कारण इसे 12 ओवर का कर दिया गया लेकिन बांग्लादेश ने आठ ओवर में दो विकेट पर 94 रन बनाए थे तब दोबारा बारिश आ गई और मैच फिर शुरू नहीं हो पाया। बांग्लादेश और ओमान के अब दो मैचों में तीन-तीन अंक हैं और इन दोनों टीमों के बीच 13 मार्च को होने वाले मैच का विजेता सुपर 10 में जगह बनाएगा। बांग्लादेश के लिए तमीम ने 26 गेंद में चार छक्कों और तीन चौकों की मदद से 47 रन की पारी खेलने के अलावा सौम्य सरकार (20) के साथ पहले विकेट के लिए 61 और शब्बीर रहमान (नाबाद 13) के साथ दूसरे विकेट के लिए 33 रन की साझेदारी भी की। बांग्लादेश को तमीम और सरकार ने तूफानी शुरुआत दिलाई। सरकार को टिम मुरटाग की पारी की चौथी गेंद पर ही एंडी मैकब्राइन ने जीवनदान दिया।

बर्मिंघम: साइना नेहवाल, बी साई प्रणीत, किदांबी श्रीकांत और समीर वर्मा की दूसरे दौर में शिकस्त के साथ यहां ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई। प्रणीत, श्रीकांत और समीर के पुरुष एकल में हारने के बाद दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी साइना भारत की एकमात्र उम्मीद थी, लेकिन उन्हें भी हार का सामना करना पड़ा। लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना को चीनी ताइपे की ताई जू यिंग ने महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में 21-15, 21-16 से हराकर भारतीय चुनौती समाप्त की। दो बार के ओलंपिक रजत पदक विजेता और दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी मलेशिया के ली चोंग वेई को पहले दौर में हराने वाले प्रणीत को दूसरे दौर में तीन गेम तक चले कड़े मुकाबले में डेनमार्क के हैंस क्रिस्टियन विटिन्गस के खिलाफ पहले गेम जीतने के बावजूद 21-12 11-21 16-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी। वहीं भारत के सबसे बेहतर रैंकिंग वाले खिलाड़ी श्रीकांत को भी जापान के चौथे वरीय केंतो मोमोता के खिलाफ एकतरफा मुकाबले में 10-21 13-21 से हार का सामना करना पड़ा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख