किनान (चीन): ओलंपिक कांस्य पदकधारी एम सी मैरीकाम (51 किग्रा) और विश्व चैम्पियनशिप के कांस्य पदकधारी शिव थापा (56 किग्रा) को आज यहां हुए एशियाई ओलंपिक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में शीर्ष वरीयता दी गयी है। अन्य भारतीयों में राष्ट्रमंडला खेलों के रजत पदकधारी एल देवेंद्रो सिंह को 49 किग्रा में चौथी और एशियाई रजत पदकधारी विकास कृष्ण को 75 किग्रा में दूसरी वरीयता मिली है। महाद्वीपीय क्वालीफायर में पुरूषों के लिये 30 और महिलाओं के लिये छह ओलंपिक कोटा हैं। इसका मतलब है कि पुरूष स्पर्धा के प्रत्येक वर्ग में शीर्ष तीन मुक्केबाज और महिलाओं के ड्रा से शीर्ष दो मुक्केबाज रियो ओलंपिक में जगह बनायेंगी। तीन भारतीय कल अपना अभियान शुरू करेंगे। राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदकधारी मनोज कुमार (64 किग्रा) और सुमित सांगवान (81 किग्रा) क्रमश: कजाखस्तान के झुसुपोव अबलाखान और कोरिया के हीगुआन यांग के खिलाफ शुरूआती बाउट खेलेंगे।
ड्रा में अन्य मुक्केबाजों में शिव को पहले राउंड में बाई मिली है, जिससे वह प्री क्वार्टरफाइनल में कोरिया के मेयोंगक्वान ली और ताजिकिस्तान के ओराज अवजालशोएव के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से भिड़ेंगे।