ताज़ा खबरें
संविधान की प्रस्तावना में भी संशोधन कर सकती है संसदः सुप्रीम कोर्ट
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा

किनान (चीन): विश्व चैम्पियनशिप के कांस्य पदक विजेता शिव थापा (56 किग्रा) गुरुवार को एशियाई क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाकर ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय मुक्केबाज बने लेकिन स्टार महिला मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम (51 किग्रा) यहां अंतिम चार में हार के साथ रियो के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई। अपने वजन वर्ग में शीर्ष वरीयता प्राप्त शिव ने सेमीफाइनल में 2013 विश्व चैम्पियनशिप के कांस्य पदक विजेता कजाखस्तान के कैरात येरालिएव को हराया। वह शुक्रवार को फाइनल में थाईलैंड के दूसरे वरीय चातचाई बुत्दी से भिड़ेंगे। आज की जीत के साथ 22 साल के शिव अपने दूसरी बार ओलंपिक में हिस्सा लेने का अधिकार हासिल किया है। चार साल पहले वह लंदन ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले सबसे युवा मुक्केबाज थे। शिव ने कहा, मैं यह उपलब्धि हासिल करने के बाद भगवान का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। मैंने इस बाउट के लिए कड़ी मेहनत की थी। यह मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण बाउट थी।

कोरडोबा: स्टार स्ट्राइकर लियोनेल मेसी के 50वें अंतरराष्ट्रीय गोल की मदद से अर्जेंटीना ने बोलिविया को 2-0 से हराकर 2018 विश्व कप क्वालीफिकेशन के अगले दौर में प्रवेश कर लिया। बार्सीलोना के सुपरस्टार मेसी ने 30वें मिनट में पेनल्टी पर गोल दागा। वहीं डिफेंडर गैब्रियल मर्काडो ने 20वें मिनट में गोल करके अर्जेंटीना को बढ़त दिलाई थी। इस जीत से अर्जेंटीना ने दक्षिण अमेरिका की राउंड राबिन प्रतिस्पर्धा में स्वत: क्वालीफिकेशन हासिल करने का दावा पुख्ता कर लिया। उसके छह मैचों में 11 अंक हैं। मेसी के 50 अंतरराष्ट्रीय गोल हो गए हैं। वह अब गैब्रियल बतिस्तुता के 56 गोल के रिकॉर्ड के और करीब आ गए हैं। बतिस्तुता ने 1991 से 2002 के बीच यह रिकॉर्ड बनाया था।

नई दिल्ली: दिल्ली के सिरी फोर्ट स्टेडियम में खेले जा रहे इंडिया ओपन सीरीज के पहले राउंड में डिफेंडिंग चैंपियन साइना नेहवाल को कोई परेशानी नहीं हुई। साइना ने 22 साल की तन्वी लाड को सीधे गेम में 21-17, 21-13 से हरा कर दूसरे राउंड में जगह बना ली। इस मैच को जीतने में साइना को सिर्फ 34 मिनट का वक्त लगा। 3 लाख अमेरिकी डॉलर के इस टूर्नामेंट में ऋतुपर्णा दास ने भारत की ही अनुरा प्रभुदेसाई को 21-18, 21-15 से हराकर दूसरे राउंड में अपनी जगह पक्की कर ली। महिला सिंगल्स में रुथ्विका शिवानी गडे को छठी रैंकिंग वाली चीन की शिजिएन वैंग के हाथों 10-12, 14-21 से हार का सामना करना पड़ा। टाटा ओपन, बांग्लादेश ओपन और साउथ एशियन गेम्स (फाइनल में पीवी सिंधु को हराकर ख़िताब जीता) का ख़िताब जीतने वाली रुथ्विका से टूर्नामेंट में और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही थी।

मुंबई: क्रिस गेल मैदान पर हों या फिर मैदान के बाहर दर्शकों का मनोरंजन ही करते हैं। उनकी ज़िंदगी का फलसफ़ा एकदम क्लियर है, लेकिन इसी मस्तमौला गेल ने अपने ही अंदाज़ में भारतीय टीम को चेतावनी दे दी है कि वह भले ही फेवरेट होंगे, लेकिन विंडीज़ टीम भी अपसेट करने के लिए तैयार है। क्रिस गेल से जब पूछा गया कि भारतीय टीम उनके खिलाफ अश्विन को शुरुआत में गेंदबाज़ी करवा सकती है, तो उन्होंने कहा कि अब यह कोई सरप्राइज नहीं है, लेकिन कप्तान धोनी कुछ भी कर सकते हैं। वह बहुत अनप्रिडिक्टेबल हैं और भारतीय टीम में नेहरा और बुमराह जैसे और भी अच्छे गेंदबाज शामिल हैं, लेकिन क्रिस गेल हमेशा पॉज़ीटिव रहते हैं, गेल के सामने यह मायने नहीं रखता कि कौन गेंदबाजी कर रहा है। गेल हमेशा आक्रामक रहते हैं। यह क्रिस गेल का अंदाज़ है और अपने ही मस्तमौला अंदाज़ में उन्होंने टीम इंडिया को चेतावनी दे दी है कि उनके सामने वह किसी भी गेंदबाज को लेकर आ जाएं, उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख