ताज़ा खबरें
संविधान की प्रस्तावना में भी संशोधन कर सकती है संसदः सुप्रीम कोर्ट
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा

नई दिल्ली: साइना नेहवाल ने 'इंडिया ओपन' सेमीफाइनल में ओलंपिक चैम्पियन लि शुरूइ के खिलाफ अपने प्रदर्शन पर संतोष जताया, लेकिन निर्णायक गेम में आखिरी दो अंक गंवाने का उन्हें अफसोस है। साइना ने मैच के बाद कहा, 'मेरे ख्याल से इस मैच में अंतर कुछ ही अंकों का था। मैंने निर्णायक गेम में दो अंक गंवाए जिससे सारा अंतर पैदा हुआ। वह लाइन के काफी नजदीक से खेल रही है और यही वजह है कि मैच जीत रही है। मैंने बेवकूफाना गलतियां की और एक लाइन कॉल छोड़ा। मेरे खेल में कोई खराबी नहीं थी।' साइना ने कहा, 'मैं अपने खेल से संतुष्ट हूं। मैंने अच्छा खेला। मैंने ह्यून सुंग जि और निशाओन जिंडापोल को हराया। लि के खिलाफ पिछली बार मैंने चाइना सुपर सीरीज में खेला था और वह एकतरफा जीती थी। इस बार मैं पहला गेम जीत सकती थी।' उन्होंने कहा, 'मैं बेहतर आकलन कर रही हूं लेकिन चोट के कारण मैच अभ्यास कम है। इन खिलाड़ियों के खिलाफ अधिक खेलना जरूरी है। चोट से उबरने के बाद खेलते समय सब कुछ नया लगता है। मैंने दो टूर्नामेंटों में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन यहां प्रदर्शन बेहतर था।' साइना ने कहा कहा, 'मैं पहला गेम 20-19 से जीत सकती थी।

मियामी: दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी और गत चैम्पियन नोवाक जोकोविच ने सीधे सेटों में जीत के साथ एटीपी एवं डब्ल्यूटीए मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई, जहां उनका सामना जापान के केई निशिकोरी से होगा। ग्यारह बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन जोकोविच ने सेमीफाइनल में बेल्जियम के 15वें वरीय डेविड गोफिन को 7-6, 6-4 से हराया। अमेरिकी ओपन 2014 के उप विजेता छठे वरीय निशिकोरी ने एक अन्य सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया के 24वें वरीय निक किर्गियोस को 6-3, 7-5 से शिकस्त दी।

सिलीगुड़ी: दक्षिण कोरिया के डो डोंग ह्यून के दो गोल की मदद से ईस्ट बंगाल ने चिर प्रतिद्वंद्वी और गत चैम्पियन मोहन बागान को आई लीग फुटबॉल के रोमांचक मुकाबले में 2-1 से हरा दिया। ह्यून ने पहले हाफ में 40वें मिनट में गोल किया, जबकि दूसरा गोल 75वें मिनट में दागा। मोहन बागान के लिए कप्तान कत्सुमी युसा ने एकमात्र गोल 83वें मिनट में किया। मैच 2-2 से ड्रॉ हो सकता था, लेकिन मोहन बागान और भारत के स्ट्राइकर जेजे लालपेखलुआ ने इंजुरी टाइम में पेनल्टी कार्नर बर्बाद किया। इस जीत से ईस्ट बंगाल 12 मैचों में 23 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है जबकि मोहन बागान 25 अंक लेकर शीर्ष पर बना हुआ है।

नई दिल्ली: गत चैम्पियन साइना नेहवाल की सेमीफाइनल में हार के साथ ही 'इंडिया ओपन सुपर सीरीज' बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत की चुनौती खत्म हो गई। साइना को ओलंपिक चैम्पियन चीन की लि शुरूइ ने 22-20, 17-21, 21-19 से हराया। रोमांचक मुकाबले में साइना ने लि की तेज रफ्तार रैलियों का माकूल जवाब दिया, लेकिन लगातार लय कायम नहीं रख सकी। दूसरी ओर लि ने आक्रामक प्रदर्शन किया, लेकिन कई स्ट्रोक्स में गलतियां भी कीं। साइना ने पहले गेम में 8-5 की बढ़त बना ली थी, लेकिन लि ने वापसी करके बराबरी कर ली। उसके बाद लि ने 16- 13 की बढ़त भी बनाई, लेकिन साइना ने वापसी करके स्कोर 18-18 से बराबर किया। लि ने इसके बाद उन्हें मौका नहीं दिया और साइना का शॉट भी वाइड चला गया। दूसरे गेम में साइना ने 7-1 की बढ़त बनाई जब लि ने कई सहज गलतियां की। ब्रेक के समय साइना 11-6 से आगे थीं। उन्होंने कुछ बेहतरीन स्मैश लगाए, जबकि लि लय बरकरार रखने के लिए जूझती रही। इसके बाद अचानक लि ने कई अंक बनाकर अंतर 14-17 का कर लिया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख