मोहाली: बल्लेबाजों की नाकामी और डींड्रा डोटिन के आलराउंड प्रदर्शन के कारण भारत आज (रविवार) यहां वेस्टइंडीज से एक करीबी मुकाबले में तीन रन से हारकर आईसीसी विश्व महिला टी20 चैंपियनशिप से बाहर हो गया। भारत को खिताब का दावेदार माना जा रहा था लेकिन वह केवल एक जीत दर्ज कर पाया। उसने पिछले तीनों मैच बल्लेबाजों की असफलता के कारण करीबी अंतर से हारे। दूसरी तरफ वेस्टइंडीज ने चार मैचों में तीसरी जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर दी। उसके छह अंक हैं लेकिन उसका रन रेट ग्रुप बी से शीर्ष पर चल रहे इंग्लैंड से थोड़ा कम जबकि पाकिस्तान से बेहतर है जिनके बीच कल ग्रुप का आखिरी मैच खेला जाएगा। कप्तान स्टीफनी टेलर (45 गेंदों पर 47 रन) और डोटिन (40 गेंदों पर 45 रन) के बीच चौथे विकेट के लिए 77 रन की साझेदारी से पहले बल्लेबाजी का न्यौता पाने वाले वेस्टइंडीज ने शुरुआती और अंतिम ओवरों में विकेट गंवाने के बावजूद आठ विकेट पर 114 रन बनाये। भारत के लिए हरमनप्रीत कौर ने 23 रन देकर चार और अनुजा पाटिल ने 16 रन देकर तीन विकेट लिये।
पाकिस्तान और इंग्लैंड के खिलाफ पिछले दो मैचों में करीबी अंतर से हारने वाली भारतीय टीम दर्शकों के बीच पुरुष टीम की मौजूदगी के बावजूद इसके जवाब में नौ विकेट पर 111 रन ही बना पाई। अनुजा (26) झुलन गोस्वामी (25) और स्मृति मंदाना (22) ने बीच में कुछ उम्मीद जगायी लेकिन आखिर में वेस्टइंडीज ने दबाव में बेहतर खेल दिखाया। डोटिन ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया और चार ओवर में 16 रन देकर तीन विकेट लिये। उन्हें मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।