ताज़ा खबरें
संविधान की प्रस्तावना में भी संशोधन कर सकती है संसदः सुप्रीम कोर्ट
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा

नई दिल्ली: टीम इंडिया एक बार फिर से विश्व कप के सेमीफाइनल में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। इससे पहले पिछले साल वनडे विश्व कप में भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम सेमीफाइनल में हारी थी। तब विश्व कप के बाद सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण वाली सलाहकार समिति को कोच के नाम पर मुहर लगाने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, लेकिन काफी अटकलों के बाद, रवि शास्त्री का करार बतौर टीम निदेशक 2016 टी-20 विश्व कप तक बढ़ा दिया गया। टीम के खिलाड़ियों ने भी रवि शास्त्री के टीम के साथ बने रहने की वकालत की थी, जिसमें मुख्य रूप से विराट कोहली सबसे आगे थे। लेकिन, इस बार बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने अपना पक्ष साफ कर दिया है कि अब टीम इंडिया को निदेशक नहीं बल्कि एक फ़ुल टाइम कोच चाहिए। अनुराग ठाकुर ने कहा कि रवि शास्त्री का करार टी-20 विश्व कप तक ही था और नए कोच के नाम के लिए सलाहकार समिति से सुझाव मांगे गए हैं और इस पर 3 अप्रैल के बाद फैसला लिया जाएगा।

नई दिल्ली : टी20 वर्ल्ड कप में आज भारत और वेस्ट इंडीज के बीच सेमीफाइनल मैच होना है, लेकिन इससे पहले एक बार फिर स्टार ऑलराउंडर सुरेश रैना का नाम फिक्सिंग से जुड़े मामले को लेकर चर्चाओं में है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इससे पहले एक बुकी की करीबी एक महिला के साथ देखे जाने के बाद सुरेश रैना से श्री लंका क्रिकेट द्वारा मैच फिक्सिंग मामले में पूछताछ की जा चुकी है। पूछताछ शुरू होने के करीब एक साल बाद श्रीलंका की संसद में फिर मामला फिर उठा है। island.lk नाम की एक वेबसाइट के अनुसार श्रीलंकाई संसद के सदस्य एसएम मरिक्कर ने देश के खेल मंत्री से सवाल पूछा कि क्या उन्हें सुरेश रैना द्वारा किसी गलत काम के किये जाने की जानकारी थी। साथ ही उन्होंने खिलाड़ी की जांच रिपोर्ट को सामने लाने को भी कहा। जांच के दौरान संभावित गलतियों की ओर इशारा करते हुए मरिक्कर ने कथित तौर पर पूछा जिम्मेदार अधिकारियों के नामों का खुलासा करने को भी कहा है। साथ ही श्रीलंकाई मीडिया में प्रकाशित एक पत्र के मुताबिक 18 जून 2010 की रात हुए कार्यक्रम में रैना की संलिप्तता की शिकायत की गई थी। श्रीलंकाई के तत्कालीन सुरक्षा सलाहकार मेजर जनरल लॉरेंस फर्नांडो ने इस संबंध में उस समय भारतीय टीम के प्रबंधक रंजीब बिस्वाल को लिखा था।

नई दिल्ली : वर्ल्ड टी-20 में टीम इंडिया के अभियान का गुरुवार को अंत हो गया। धमाकेदार प्रदर्शन के साथ वेस्‍टइंडीज ने टीम इंडिया को सात विकेट से हराते हुए 3अप्रैल को फाइनल में इंग्लैंड से भिड़ने का अधिकार हासिल कर लिया। इंडीज टीम के लिए लेंडल सिमंस के 82 रन (50 गेंद, सात चौके व पांच छक्के )रन और जॉनसन चार्ल्स के 52 रन (36 गेंद, सात चौके व दो छक्‍के) निर्णायक साबित हुए। नजर डालते हैं टीम इंडिया की हार के कारणों पर... नोबॉल के जरिये दिए लेंडल सिमंस को दो 'जीवनदान' वैसे अपनी इस हालत के लिए टीम इंडिया अपने आप को ही जिम्‍मेदार मान सकती है। उसके गेंदबाजों ने लेंडल को दो 'जीवनदान' दिए। पहले आर. अश्विन और बाद में हार्दिक पांड्या की गेंद पर सिमंस कैच आउट हो गए थे लेकिन दोनों ही बार गेंद 'नो बॉल' निकली।

मुंबई: लैंडल सिमंस की अगुवाई में अपने बल्लेबाजों के आक्रामक और जुझारू प्रदर्शन के दम पर वेस्टइंडीज ने आज (गुरूवार)  भारत को बेहद रोमांचक मुकाबले में सात विकेट से हराकर टी20 क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया जहां उसका सामना इंग्लैंड से होगा। पूर्व चैम्पियन कैरेबियाई टीम ने जीत के लिए 194 रन का मुश्किल लक्ष्य 19.4 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। सिमंस ने 51 गेंद में सात चौकों और पांच गगनभेदी छक्कों की मदद से नाबाद 83 रन बनाएजबकि आंद्रे रसेल 20 गेंद में 43 रन बनाकर नाबाद रहे जिसमें तीन चौके और चार छक्के शामिल थे। इससे पहले जानसन चाल्र्स ने 36 गेंद में सात चौकों और दो छक्कों के साथ 52 रन बनाए। इससे पहले विराट कोहली के 47 गेंद में 89 रन की मदद से 2007 के चैम्पियन भारत ने दो विकेट पर 192 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करो या मरो के आखिरी सुपर 10 मैच में नाबाद 82 रन बनाकर भारत को सेमीफाइनल में पहुंचाने वाले कोहली ने अपनी पारी में 11 चौके और एक छक्का लगाया। कोहली और गेल का मुकाबला करार दिए जा रहे इस सेमीफाइनल में बाजी कैरेबियाई बल्लेबाजों ने मारी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख