ताज़ा खबरें
संविधान की प्रस्तावना में भी संशोधन कर सकती है संसदः सुप्रीम कोर्ट
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा

नई दिल्ली: मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में चोटिल होने के चलते बाहर हुए स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह की जगह टीम में मनीष पांडेय को मौका दिया गया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भले ही मनीष का करियर ज्यादा लंबा नहीं रहा है, लेकिन आईपीएल में उन्होंने शानदार खेल दिखाया है। इन टीमों की ओर से खेल चुके हैं पांडे 26 साल के मनीष टॉप ऑर्डर के राइट हैंड बैट्समेन हैं, जबकि राइट आर्म मीडियम पेस बॉलिंग भी करते हैं। वे टीम इंडिया के लिये टी20 और वनडे मैच खेल चुके हैं। इसके अलावा इंडिया ए, कर्नाटक, कोलकाता नाइट राइडर्स, मुंबई इंडियंस, पुणे वॉरियर्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और साउथ जोन के लिये खेल चुके हैं।

 

ये है मनीष पांडे के क्रिकेट रिकॉर्ड -

-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उन्होंने अब तक सिर्फ दो ही टी20 मैच खेले हैं, जिनकी दो पारियों में कुल 19 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 86.36 का रहा है।

- चार अंतरराष्ट्रीय मैचों की तीन पारियों में उनके नाम 90.50 के औसत से 181 रन हैं। जिनमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाया गया एक शानदार नाबाद शतक और एक अर्धशतक भी शामिल हैं। इस दौरान उन्होंने 13 चौके और दो छक्के भी लगाए हैं।

- प्रथम श्रेणी मैचों में पांडे के नाम 75 मैचों की 114 पारियों में 591 चौकों और 79 छक्कों के सहारे 50.37 के औसत से 5088 रन हैं। इस फॉर्मेट में उन्होंने 218 रन उनका सर्वोच्च स्कोर है। साथ ही उनके नाम 16 शतक और 22 अर्धशतक भी हैं।

- टी20 के अन्य लीग मैचों में (जो अंतरराष्ट्रीय नहीं हैं) उन्होंने 125 मैचों की 119 पारियों में 115.84 के स्ट्राइक रेट से 2654 रन हैं, जिसमें 1 शतक और 11 अर्धशतक भी शामिल हैं। इस दौरान उन्होंने 248 चौके और 67 छक्के लगाए हैं। वहीं 7.57 की इकॉनमी से 10 विकेट भी ले चुके हैं, इसमें दो बार चार-चार विकेट भी लिये हैं।

- आईपीएल में शतक लगाने वाले पहले भारतीय होने का रिकॉर्ड भी उनके नाम है। इसके अलावा पांच अर्धशतक भी लगा चुके हैं।

- आईपीएल में मनीष पांडे अब तक 152 चौके और 43 छक्के भी लगा चुके हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख