ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना
संविधान की प्रस्तावना में भी संशोधन कर सकती है संसदः सुप्रीम कोर्ट
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा

मुंबई: बॉम्बे हाईकोर्ट ने मुंबई के मैच को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को फटकार लगाई है। कोर्ट ने कहा कि मैच वहां कराइए जहां पानी ज़्यादा है। सूखे के बावजूद पानी की बरबादी पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने बीसीसीआई को फटकार लगाते हुए कहा कि आईपीएल ज़्यादा अहम हैं या पानी। गौरतलब है कि मंगलवार को आईपीएल अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने सूखे और पानी की कमी के कारण इंडियन प्रीमियर लीग के मैच महाराष्ट्र से बाहर स्थानांतरित करने की संभावना से इनकार किया था। आगामी सत्र में राज्य में मुंबई, पुणे और नागपुर आईपीएल मैचों की मेजबानी करेंगे। वीवो द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान शुक्ला ने कहा था ‘जहां तक सूखे, पानी का सवाल है, हम महाराष्ट्र के किसानों के साथ हैं। हम सभी संभव तरीके से मदद के लिए तैयार हैं। अगर महाराष्ट्र सरकार प्रस्ताव लाती है तो बीसीसीआई अध्यक्ष, हम सभी सोच सकते हैं कि किस तरीके से किसानों की मदद की जा सकती है। मैं अपनी सांसद निधि से निजी तौर पर कुछ गांवों को अपनाने को तैयार हूं। महराठवाड़ा में पानी का संकट है, इसे हल किया जाएगा।’

लाहौर: विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद मंगलवार को पाकिस्तान टी20 टीम के नए कप्तान बनाए गये हैं। हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप में करारी हार के चलते चौतरफा आलोचनाएं झेल रहे ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने कप्तानी से इस्तीफा दिया था। पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान ने कहा कि अहमद का कप्तान चुना जाना स्वाभाविक था। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान में कहा, 'पीसीबी को यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि सरफराज अहमद पाकिस्तानी टी20 टीम के नये कप्तान होंगे। उन्हें पिछले साल वनडे और टी20 टीमों का उपकप्तान चुना गया था। वह शाहिद अफरीदी से कप्तानी की कमान संभालेंगे जिनका कार्यकाल टी20 विश्व कप के बाद खत्म हो गया है।' अहमद ने 21 टेस्ट मैचों में 46.28 की औसत से 1296 रन बनाए हैं। अब तक 58 वनडे में वह 29.91 की औसत से 1077 रन बना चुके हैं। उन्होंने कहा, 'मैंने सुबह सरफराज से बात की और उसे बताया कि उसे कप्तान चुना गया है।

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई को मंगलवार को फटकार लगाते हुए कहा कि क्रिकेट संस्था को ‘पारस्परिक रूप से लाभप्रद समाज’ की तरह चलाया जा रहा है और बोर्ड सदस्यों को आवंटित करोड़ों रुपयों को कैसे खर्च किया गया इसके लिए स्पष्टीकरण नहीं मांगकर उन्हें ‘व्यावहारिक रूप से भ्रष्ट’ बना रहा है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड के कोष आवंटन और खर्चे की समीक्षा करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने पिछड़े हुए राज्यों को क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए पैसा नहीं देने पर भी बोर्ड को लताड़ लगाई और कहा कि उसने खेल को बढ़ावा देने के लिए कुछ नहीं किया। सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई द्वारा विभिन्न राज्यों से भेदभाव की भी आलोचना की। बीसीसीआई के संचालन में बड़े ढांचागत बदलाव के लिए न्यायमूर्ति आरएम लोढ़ा की अगुआई वाली समिति के कार्यों की सराहना करते हुए पीठ ने कहा, ‘यह कोई साधारण पैनल नहीं है। यह ऐसी समिति है जिसमें हमें पूरा भरोसा है। यह न्यायाधीशों की समिति है और इसके निष्कर्षों पर भरोसा करना होगा। हम यह नहीं कह सकते कि इसके निष्कर्ष प्रतिकूल हैं।’

लाहौर: टी-20 विश्व कप से पाकिस्तान टीम के जल्दी बाहर हो जाने के कारण आलोचकों का निशाना बने वकार युनूस ने पाक क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के पद से इस्तीफा दे दिया। वकार ने कहा, 'मैं भारी मन से आज अपने पद से इस्तीफा दे रहा हूं।' दो साल पहले दूसरी बार कोच बने वकार ने शनिवार को कहा था कि वह 'खलनायक' बनकर विदा नहीं लेना चाहते। वह पहले 2010-11 में कोच थे। वकार ने हालांकि साथ ही कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को उनकी सिफारिशों पर अमल करना चाहिए। उन्होंने कहा, 'मैं चाहता हूं कि मेरी सिफारिशों पर अमल हो। मैंने 2015 में जब सिफारिशें दी थी, तब उन पर अमल नहीं किया गया।' वकार की रिपोर्ट का एक हिस्सा मीडिया को लीक हो गया। उन्होंने चयन प्रक्रिया में उन्हें शामिल नहीं करने के पीसीबी के फैसले की आलोचना की थी और अफरीदी की कप्तानी पर भी सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा, 'हम न्यूजीलैंड से हारे, एशिया कप और टी-20 विश्व कप भी खराब कप्तानी के कारण हारे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख