नई दिल्ली: बेन स्टोक्स ने गेंदबाजी और जैसन राय ने बल्लेबाजी में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाया जिससे 2009 के चैंपियन इंग्लैंड ने फिरोजशाह कोटला में अब तक अजेय रहे न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराकर बड़ी शान के साथ आईसीसी विश्व टी20 के फाइनल में कदम रखा। राय ने 44 गेंदों पर 11 चौकों और दो छक्कों की मदद से 78 रन बनाए। वह पहले ओवर से ही हावी हो गये जिससे इंग्लैंड ने शुरूआती दस ओवरों में ही 98 रन जुटाकर अपनी जीत सुनिश्चित कर दी थी। उनके अलावा जो रूट ने नाबाद 27 रन बनाये जबकि जोस बटलर ने 17 गेंदों पर दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 32 रन की तूफानी पारी खेली। इंग्लैंड ने केवल 17.1 ओवर में तीन विकेट पर 159 रन बनाकर 17 गेंद शेष रहते हुए जीत दर्ज की। बटलर ने विजयी छक्का लगाया। इससे पहले इंग्लैंड के गेंदबाजों ने उसे अच्छी वापसी दिलायी। कोलिन मुनरो (46) और कप्तान केन विलियमसन (32) के बीच दूसरे विकेट के लिए 74 रन की साझेदारी से न्यूजीलैंड ने पहले दस ओवरों में 89 रन जोड़े थे।
इन दोनों के आउट होने के बाद कोरे एंडरसन (23 गेंद पर 28) ही कुछ उपयोगी योगदान दे पाये। इंग्लैंड ने आखिरी दस ओवरों में केवल 64 रन दिये। आलम यह था न्यूजीलैंड ने अंतिम 22 गेंद में केवल 19 रन बनाये और इस बीच पांच विकेट गंवाये और उसकी टीम आठ विकेट पर 153 रन तक ही पहुंच पायी। इसका श्रेय बेन स्टोक्स (26 रन देकर तीन विकेट) को जाता है। उन्हें क्रिस जोर्डन (24 रन देकर एक विकेट) का भी अच्छा साथ मिला। इन दोनों की कुल 23 गेंदों पर कोई रन नहीं बना। न्यूजीलैंड तीन अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होने वाले फाइनल में भारत और वेस्टइंडीज के बीच गुरुवार को मुंबई में होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से भिड़ेगा।