ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना
संविधान की प्रस्तावना में भी संशोधन कर सकती है संसदः सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली: हैदराबादी टेनिस स्टार सायना नेहवाल और पीवी सिंधु ने मलेशिया ओपन सुपर सीरीज़ के क्वार्टर फ़ाइनल में जगह बना ली है। सायना ने दक्षिण कोरिया की 13वीं वर्ल्ड रैंकिंग वाली बाइ यिऑन जू को सीधे गेम में 21-10, 21-16 से हराया। क्वार्टर फ़ाइनल में साइना की टक्कर 22वीं वर्ल्ड रैंकिंग वाली थाइलैंड की पॉर्नटिप बुरानाप्रासेरत्सुक से होगी। सायना की वर्ल्ड रैंकिंग दो पायदान नीचे खिसककर 8 पर पहुंच गई है। वे पिछले हफ़्ते दिल्ली में हुई सुपर सीरीज़ में ओलिंपिक चैंपियन ली ज़ुएरेई से सेमीफ़ाइनल में हार गई थीं जिसका ख़ामियाज़ा उन्हें रैंकिंग टेबल में भुगतना पड़ा। इससे पहले दसवीं वर्ल्ड रैंकिंग वाली पीवी सिंधु ने भी दक्षिण कोरिया की ही सुंग जी ह्यून को 21-16, 21-17 से हरा कर क्वार्टर फ़ाइनल में पहुंच गईं। सिंधु को रैंकिंग टेबल में एक पायदान का फ़ायदा हुआ है और 11वें से 10वें नंबर पर पहुंची हैं। क्वार्टर फ़ाइनल में सिंधु की टक्कर थाइलैंड की वर्ल्ड नंबर 4 रैटचेनॉक इंटेनॉन से होगी। रैटचेनॉक ने पिछले हफ़्ते ओलिंपिक चैंपियन ली जुएरेई को हराकर इंडिया ओपन सुपर सीरीज़ का ख़िताब जीता।

मुंबई: महाराष्ट्र में आईपीएल मैच रद्द कराने संबंधी याचिका पर बांबे हाईकोर्ट ने कहा, 9 अप्रैल को होने वाला मैच रद्द नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही राज्य सरकार को निर्देश भी दिया कि वो देखे कि बीसीसीआई मैच के दौरान वानखेड़े स्टेडियम में पानी की आपूर्ति टैंकरों से की गई या कैसे की गई। हालांकि कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई की तारीख 12 अप्रैल सुनिश्चित की है। गौरतलब हो कि इस याचिका पर सुनवाई करते हुए बंबई हाई कोर्ट ने बीसीसीआई और महाराष्ट्र तथा मुंबई क्रिकेट संघ को आड़े हाथों लेते हुए कहा था कि आईपीएल के मैच ऐसी जगह कराने चाहिए जहां जलसंकट नहीं हो। अदालत ने कहा था कि जब बीसीसीआई को पानी की आपूर्ति बंद कर दी जाये, तभी आपको समझ में आएगा। अदालत ने यह भी कहा कि यह सरकार की जिम्मेदारी है कि वह पानी की बर्बादी को रोकने के लिए कदम उठाए। इसने राज्य सरकार से यह बताने को कहा कि इस मसले पर क्या कदम उठाये जा रहे हैं। न्यायमूर्ति वी एम कनाडे और एम एस कर्णिक ने जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान कहा कि आप इस तरह से पानी कैसे बर्बाद कर सकते हैं?

नई दिल्ली: अजलान शाह कप टूर्नामेंट में मलेशिया के इपोह में खेले गए मैच में भारत ने जापान को 2-1 से हरा दिया। हालांकि मैच के 18वें मिनट में जापान ने पेनल्टी कॉर्नर से पहला गोल कर बढ़त बनाई, लेकिन इसके बाद हाफ टाइम से पहले हरमनप्रीत सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर के ज़रिये भारत को मैच में बराबरी पर ला दिया। हाफ टाइम के फौरन बाद 36वें मिनट में कप्तान सरदार सिंह के शानदार रिवर्स फ़्लिक के ज़रिये भारत ने मैच में 2-1 की बढ़त बना ली और आख़िर तक इस अंतर को बनाए रखा। सातवीं रैंकिंग वाली भारतीय टीम ने 16वीं वर्ल्ड रैंकिंग वाली जापान की टीम को 2-1 से हरा दिया। अगस्त में होने वाले रियो ओलिंपिक्स के लिहाज़ से यह टूर्नामेंट बेहद अहम माना जा रहा है। 7 देशों के इस टूर्नामेंट में भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, जापान, मलेशिया, न्यूज़ीलैंड और पाकिस्तान की टीमें हिस्सा ले रही हैं। अगले मैच में भारत की टक्कर वर्ल्ड नंबर 1 टीम ऑस्ट्रेलिया से होगी।

नई दिल्ली: वर्ल्ड टी-20 के धमाकेदार आयोजन के बाद भारत में 9 अप्रैल से आईपीएल-9 की शुरुआत के साथ ही एक बार फिर क्रिकेट का रोमांच चरम पर होगा। इस बार दर्शकों को लिए खास बात यह है कि उन्हें थर्ड अंपायर बनने का मौका मिलेगा। इससे पहले 8 अप्रैल को इसकी ओपनिंन सेरेमनी का आयोजन होगा, जिसमें ग्लैमर का जबर्दस्त तड़का होगा। इसमें बॉलीवुड के कई सितारे और अंतरराष्ट्रीय पॉप स्टार परफॉर्म करते दिखेंगे। इस समारोह का आयोजन मुबंई के वर्ली में होगा। इसका प्रसारण सोनी मैक्स और सोनी सिक्स पर शाम 7.30 से किया जाएगा। पढ़िए फैन्स कैसे बन सकेंगे थर्ड अंपायर और कौन-से सितारे रहेंगे आकर्षण का केंद्र - आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने जानकारी दी है कि आईपीएल मैच के दौरान फैन्स भी थर्ड अंपायर बन सकेंगे। दरअसल इसके तहत स्टेडियम में मौजूद फैन्स के पास भी थर्ड अंपायर को रेफर किए गए फैसले पर अपनी राय देने का मौका होगा। आईपीएल के चेयरमैन शुक्ला ने कहा, "स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को एक प्लेकार्ड दिया जाएगा, जिस पर आउट या नॉटआउट लिखा होगा। कैमरे पर फैन्स की राय को दिखाया जाएगा, लेकिन इस मामले में थर्ड अंपायर के फैसले को ही अंतिम माना जाएगा।"

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख