ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना
संविधान की प्रस्तावना में भी संशोधन कर सकती है संसदः सुप्रीम कोर्ट

कोलकाता: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने आईसीसी टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष स्थान बरकरार रखा है जबकि भारतीय टीम रैंकिंग में शीर्ष पर बनी हुई है। दूसरी बार टी20 विश्व कप जीतने वाली कैरेबियाई टीम दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। उसके 125 अंक है और वह सेमीफाइनल में हारी भारतीय टीम से सिर्फ एक अंक पीछे है। इंग्लैंड चौथे स्थान पर है जबकि न्यूजीलैंड ने तीसरा स्थान बरकरार रखा है। बल्लेबाजों की रैंकिंग में विराट कोहली नंबर एक पर बने हुए हैं जिन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। ऑस्ट्रेलिया के आरोन फिंच 86 अंक लेकर दूसरे स्थान पर हैं। इंग्लैंड के जो रूट पहली बार शीर्ष पांच में पहुंचे हैं और वह सात पायदान चढ़कर चौथे स्थान पर हैं। फाइनल में मैन ऑफ द मैच रहे मॉर्लोन सैमुअल्स 18वें स्थान पर है। वहीं इंग्लैंड के जोस बटलर तीन पायदान चढ़कर 24वें स्थान पर पहुंच गए। गेंदबाजों में भारत के जसप्रीत बुमरा और आशीष नेहरा ने कैरियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की। वेस्टइंडीज के सैमुअल बद्री नंबर एक पर हैं जबकि इमरान ताहिर दूसरे स्थान पर है।

कोलकाता: वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज मार्लन सैमुअल्स ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप फाइनल में अपना मैन ऑफ द मैच पुरस्कार शेन वॉर्न को समर्पित करते हुए ऑस्ट्रेलिया के इस महान स्पिनर पर तंज कसा और कहा कि वह बल्ले से जवाब देते हैं, माइक पर नहीं। सैमुअल्स ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘मैं आज सुबह जब उठा तो मेरे दिमाग में सिर्फ एक चीज थी। शेन वार्न लगातार बोल रहा था और मैं सिर्फ इतना कहना चाहता था कि शेन वार्न ये तुम्हारे लिए है। मैं बल्ले से जवाब देता हूं, माइक पर नहीं।’ उन्होंने कहा, ‘मैंने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज (जनवरी 2016 में) खेली और शेन वॉर्न को मुझसे समस्या थी। नहीं पता क्यों। मैंने कभी उनका अपमान नहीं किया। ऐसा लगता था कि उसके अंदर काफी कुछ है जिसे बाहर लाने की जरूरत है।’ इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल में 66 गेंद में नाबाद 85 रन की पारी खेलने के बाद सैमुअल्स ने कहा, ‘वह जिस तरह से मेरे बारे में बात करता है और जो चीजें करता है मैं उसकी सराहना नहीं करता।’

कोलकाता: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को आईसीसी टी20 विश्व एकादश का कप्तान चुना गया जबकि टीम में अनुभवी तेज गेंदबाज आशीष नेहरा को भी टीम जगह मिली है। पूर्व क्रिकेटरों और कमेंटेटरों के एक समूह ने टी20 विश्व कप में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर महिला और पुरूष टीम का चयन किया। कोहली को मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया जिन्होंने 136.50 की औसत से 273 रन बनाये जबकि उनका स्ट्राइक रेट 146.77 रहा। कोहली ने 29 चौके और पांच छक्के लगाये और वह सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में बांग्लादेश के तमीम इकबाल (295) के बाद दूसरे स्थान पर रहे। नेहरा ने लगभग हर मैच में भारत को शुरुआती सफलता दिलाई। उसने पांच मैच में विकेट तो पांच ही लिये लेकिन काफी किफायती गेंदबाजी की। इन दोनों के अलावा पुरुष टीम में इंग्लैंड के चार, वेस्टइंडीज के दो, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के एक-एक खिलाड़ी हैं। इसमें 12वें खिलाड़ी बांग्लादेश के मुस्ताफिजुर रहमान हैं। टीम में पाकिस्तान का एक भी खिलाड़ी नहीं है। महिला टीम में कोई भारतीय खिलाड़ी नहीं है। इसमें न्यूजीलैंड के चार, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के दो जबकि पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका का एक-एक खिलाड़ी है।

कोलकाता: भारत भले ही विश्व टी20 के फाइनल में पहुंचने में नाकाम रहा लेकिन उसके स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को मैन आफ द टूर्नामेंट चुना गया। कोहली ने पांच मैचों में 136.50 की औसत से 273 रन बनाये जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं। कोहली ने भारत को पाकिस्तान और आस्ट्रेलिया जैसी टीमों पर जीत दिलाने में अहम भूमिका निभायी। कोहली पुरस्कार लेने के लिये उपस्थित नहीं थे। उनकी तरफ से पूर्व कप्तान और बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने पुरस्कार ग्रहण किया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख