ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

मुंबई: अनुराग ठाकुर रविवार को यहां होने वाली बोर्ड की आमसभा की विशेष बैठक में बीसीसीआई के सबसे युवा अध्यक्ष बनेंगे जो आईसीसी चेयरमैन बने शशांक मनोहर की जगह लेंगे। ठाकुर के साथ एकजुटता दिखाने के लिये सभी छह ईकाइयों (कैब, असम क्रिकेट संघ, त्रिपुरा क्रिकेट संघ, एनसीसी और झारखंड क्रिकेट संघ) ने उनके नामांकन पत्र पर हस्ताक्षर किये। नियमत: सिर्फ एक ईकाई को अध्यक्ष पद के दावेदार को नामित करना था। ठाकुर ने शनिवार को कैब अध्यक्ष गांगुली, बीसीसीआई महाप्रबंधक (खेल विकास) रत्नाकर शेट्टी और संभावित सचिव अजय शिर्के की मौजूदगी में नामांकन भरा। उन्होंने बीसीसीआई सचिव पद से इस्तीफा भी दे दिया। लोकसभा में हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से सांसद 41 बरस के ठाकुर ऐसे समय में बोर्ड की कमान संभालेंगे जब उस पर जस्टिस आर एम लोढा समिति की सिफारिशों को लागू करने का उस पर दबाव है। मनोहर ने अपना कार्यकाल पूरा होने से सात महीने पहले ही इस्तीफा दे दिया। अब वह आईसीसी के पहले स्वतंत्र चेयरमैन हैं।

अस्ताना (कजाखस्तान): पांच बार की विश्व चैम्पियन एमसी मैरीकोम और एशियाई खेलों की कांस्य पदक विजेता एल सरिता देवी को एआईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में अपने अपने दूसरे दौर के मुकाबलों में शिकस्त का सामना करना पड़ा जिससे वे ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रही। लंदन ओलंपिक 2012 में कांस्य पदक जीतने वाली मैरीकोम (51 किग्रा) को दूसरे दौर में जर्मनी की एजिज निमानी के खिलाफ 0-2 से शिकस्त झेलनी पड़ी जबकि सरिता (60 किग्रा) को विक्टोरिया टोरेस के खिलाफ 0-3 से हार का सामना करना पड़ा। इस प्रतियोगिता से ओलंपिक वर्गों के सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाले मुक्केबाज ही रियो के लिए क्वालीफाई करेंगे। ओलंपिक के लिए अब भारत की एकमात्र उम्मीद पूजा रानी (75 किग्रा) बची हैं जो प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बना चुकी हैं। मैरीकोम ने कहा कि मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया। जीतना और हारना खेल का हिस्सा है। इस फैसले से मुझे चोट पहुंची है लेकिन यह मेरे हाथ में नहीं है। मुझे सच्ची खेल भावना के साथ जजों के फैसले का सम्मान करना होगा। मैरीकोम के पास हालांकि रियो में जगह बनाने का मामूली सा मौका है और यह उनके वर्ग के पदक विजेताओं पर निर्भर करेगा। लेकिन फिलहाल यह काफी जटिल नजर आता है।

लीड्स: तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने दूसरी पारी में भी पांच विकेट चटकाए जिससे इंग्लैंड ने श्रीलंका को पारी और 88 रन से हराकर तीसरे दिन चाय के बाद ही पहला क्रिकेट टेस्ट जीत लिया। टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के सबसे सफल गेंदबाज एंडरसन ने पहली पारी में 16 रन देकर पांच विकेट हासिल करने के बाद दूसरी पारी में भी 29 रन देकर पांच विकेट चटकाए जिससे श्रीलंका की टीम 35.3 ओवर में 119 रन पर ढेर हो गई। स्टीवन फिन ने भी 26 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। श्रीलंका ने पहली पारी में भी सिर्फ 91 रन बनाए थे और उसे फालोआन के लिए मजबूर होना पड़ा था। इंग्लैंड ने जानी बेयरस्टा (140) के शतक की बदौलत पहली पारी में 298 रन का स्कोर खड़ा किया था। दूसरी पारी में श्रीलंका की ओर से कुशाल मेंडिस ने सर्वाधिक 53 रन बनाए लेकिन उन्हें कम से कम चार जीवनदान मिले। एंडरसन ने दूसरी पारी में भी जलवा बिखेरा। श्रीलंका की टीम शनिवार को बिना विकेट खोए एक रन से आगे खेलने उतरी। दूसरी पारी में भी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और दिमुथ करूणारत्ने सिर्फ सात रन बनाने के बाद एंडरसन की गेंद पर विकेटकीपर बेयरस्टा को कैच दे बैठे।

कानपुर: ड्वेन ब्रावो और प्रवीण कुमार की उम्दा गेंदबाजी के बाद कप्तान सुरेश रैना के अर्धशतक से गुजरात लायंस ने अपने अंतिम लीग मैच में शनिवार को यहां मुंबई इंडियन्स को छह विकेट से हराकर अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंचते हुए प्ले आफ में अपनी जगह पक्की की। मुंबई के 173 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रैना ने 36 गेंद में आठ चौकों और दो छक्कों की मदद से 58 रन की पारी खेलने के अलावा ब्रैंडन मैकुलम (48) के साथ दूसरे विकेट के लिए सिर्फ नौ ओवर में 96 रन की साझेदारी की जिससे लायंस की टीम 17.5 ओवर में चार विकेट पर 173 रन बनाकर आसान जीत दर्ज करने में सफल रही। ड्वेन स्मिथ (23 गेंद में नाबाद 37) और रविंद्र जडेजा (15 गेंद में नाबाद 21) ने पांचवें विकेट के लिए 5.3 ओवर में 51 रन की अटूट साझेदारी की। इस जीत से लायंस की टीम 14 मैचों में नौ जीत से 18 अंक के साथ शीर्ष पर पहुंच गई और उसका अंक तालिका में शीर्ष दो में रहना तय है। मुंबई की टीम के 14 मैचों में सात जीत से 14 अंक हैं और वह प्ले आफ ही दौड़ से लगभग बाहर हो गई है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख