ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

विशाखापत्तनम: दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ‘फिनिशरों’ में शुमार महेंद्र सिंह धोनी ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स को शनिवार को किंग्स इलेवन पंजाब पर चार विकेट से रोमांचक जीत दिलाई और अपनी टीम को आईपीएल के नौवें सत्र में आखिरी स्थान पर रहने से भी बचाया। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 172 रन बनाए। जवाब में पुणे ने आखिरी गेंद पर धोनी के चमत्कारिक छक्के की बदौलत छह विकेट पर 173 रन बना डाले। एक समय उसकी हार तय लग रही थी जब उसे आखिरी ओवर में 23 रन की जरूरत थी। अक्षर पटेल की पहली गेंद पर कोई रन नहीं बना जबकि अगली गेंद वाइड रही। इसके बाद धोनी ने शानदार छक्का जड़ा लेकिन अगली गेंद पर डीप कवर में हाशिम अमला ने शर्तिया चौका रोका। इस गेंद पर धोनी और रविचंद्रन अश्विन ने कोई रन नहीं लिया। अगली दो गेंद पर धोनी ने एक चौका और एक छक्का लगाया लेकिन इसके बाद भी आखिरी गेंद पर उनकी टीम को छह रन की जरूरत थी। पटेल की फुललैंग्थ गेंद पर धोनी ने मिडविकेट के उपर छक्का लगाकर साबित कर दिया कि उनकी गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ मैच फिनिशरों में क्यों होती है और उनका बोरिया बिस्तर बंधवा चुके आलोचकों को भी जवाब दे दिया।

लीड्स: जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड ने मिलकर नौ विकेट चटकाए जिससे इंग्लैंड ने पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन श्रीलंका को पहली पारी में 91 रन पर समेटकर उसे फॉलोऑन देते हुए मैच पर शिकंजा कस दिया। एंडरसन ने 16 रन देकर पांच जबकि ब्रॉड ने 21 रन देकर चार विकेट चटकाए जिससे श्रीलंका की टीम पहली पारी में 36.4 ओवर में 91 रन पर ही ढेर हो गई। श्रीलंका की ओर से कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने सर्वाधिक 34 रन बनाए। दूसरी पारी में हालांकि दो ही गेंद फेंकी जा सकी और श्रीलंका ने बिना विकेट खोए एक रन बनाया। दिमुथ करुणारत्ने और कौशल सिल्वा दोनों ने अभी खाता नहीं खोला है। इससे पहले यार्कशर के घरेलू मैदान पर जोनाथन बेयरस्टा के 140 रन की बदौलत इंग्लैंड ने पहली पारी में 298 रन बनाए। श्रीलंका की टीम अब भी 206 रन से पिछड़ रही है। श्रीलंका की शुरुआत खराब रही और उसने चाय के विश्राम तक तीन विकेट 43 रन पर गंवा दिए थे। दुनिया के नंबर एक टेस्ट गेंदबाज ब्रॉड ने अपने दूसरे ओवर में ही करुणारत्ने (00) को विकेटकीपर बेयरस्टा के हाथों कैच कराया। एंडरसन ने अगले ओवर में दूसरे सलामी बल्लेबाज कौशल सिल्वा (11) को भी बेयरस्टा के हाथों कैच करा दिया। कुशाल मेंडिस (00) भी ब्रॉड की गेंद पर बेयरस्टा को आसान कैच दे बैठे जिससे श्रीलंका का स्कोर तीन विकेट पर 12 रन हो गया।

नई दिल्ली: वेस्टइंडीज़ क्रिकेट बोर्ड ने अगले महीने ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के साथ होने वाली ट्राइएंगुलर वनडे सीरीज़ के लिए टीम का ऐलान किया है। इस टीम में पांच ऐसे खिलाड़ियों को जगह मिली है जो पिछले महीने हुए वर्ल्ड टी-20 में चैंपियन टीम का हिस्सा थे। केरॉन पोलार्ड चोट की वजह से वर्ल्ड टी-20 नहीं खेल पाए थे, लेकिन उन्हें भी इस टीम में लिया गया है, जबकि क्रिस गेल को टीम में जगह नहीं मिल पाई है। इस टीम में क्रिस गेल शामिल नहीं किए गए हैं। 269 वनडे खेल चुके क्रिस गेल के नाम 22 शतक और 47 अर्द्धशतकीय पारियां हैं। उनके नाम 37.33 के औसत और 85.11 के स्ट्राइक रेट से 9221 रन हैं। वन डे सीरीज 3 से 26 जून तक ट्राइएंगुलर सीरीज़ के लिए कैरीबियाई टीम में वर्ल्ड टी-20 के चैंपियन खिलाड़ी कार्लोस ब्रेथवेट और मार्लन सैमुअल्स जैसे खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है। इसके अलावा तेज गेंदबाज शैनन गैब्रिएल और ऑफ स्पिनर एश्ले नर्स भी टीम में शामिल किए गए हैं। चार टी20 खेल चुके एश्ले नर्स और 16 टेस्ट खेल चुके शैनन गैब्रिएल के नाम अब तक कोई वनडे मैच नहीं है। इन खिलाड़ियों को वनडे मैच खेलने का मौका मिल सकता है। तीन देशों का यह टूर्नामेंट 3 जून से 26 जून के बीच वेस्ट इंडीज़ में खेला जाएगा।

रायपुर: गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बाद करुण नायर के नाबाद अर्धशतक की बदौलत दिल्ली डेयरडेविल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के रोमांचक मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को छह विकेट से हराकर प्ले आफ में जगह बनाने की अपनी संभावना मजबूत कर ली। सनराइजर्स के 159 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली ने नायर की 59 गेंद में आठ चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 83 रन की पारी की बदौलत अंतिम गेंद पर चार विकेट पर 161 रन बनाकर जीत दर्ज की। नायर ने सलामी बल्लेबाज रिषभ पंत (32) के साथ दूसरे विकेट के लिए 73 रन भी जोड़े। इससे पहले सनराइजर्स ने वार्नर की 56 गेंद में आठ चौकों और एक छक्के की मदद से 73 रन की पारी की बदौलत सात विकेट पर 158 रन बनाए। दिल्ली की ओर से कार्लोस ब्रेथवेट (27 रन पर दो विकेट) ने उम्दा गेंदबाजी की। कप्तान जहीर खान (चार ओवर में 26 रन) ने भी किफायती गेंदबाजी की जिससे हैदराबाद के बल्लेबाज खुलकर नहीं खेल पाए। वार्नर के अलावा हैदराबाद का कोई बल्लेबाज 20 रन तक भी नहीं पहुंच पाया। टीम हालांकि अंतिम 10 ओवर में 90 रन जुटाने में सफल रही।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख