ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

नई दिल्ली: लगातार दो साल सूखा पड़ने से कृषि उत्पादन प्रभावित होने के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज  (शनिवार) जल संरक्षण के लिये कदम उठाने और किसानों को अपनी आय बढ़ाने के लिए फसलों में विविधता लाने के साथ-साथ डेयरी, पोल्ट्री तथा खाद्य प्रसंस्करण जैसी सहायक गतिविधियों पर ध्यान देने को कहा। यहां आयोजित तीन दिवसीय ‘कृषि उन्नति मेले’ का उद्घाटन करते हुए मोदी ने कहा कि मई 2014 में सत्ता में आने के बाद उनकी सरकार ने किसानों की आय बढ़ाने के लिये कई कदम उठाये हैं। किसानों की आय वर्ष 2022 तक दोगुनी करने की दृष्टि से सरकार ने मृदा स्वास्थ्य कार्ड देने और नयी बीमा योजना शुरू करने सहित कृषि क्षेत्र के विकास के लिए कई कदम उठाये हैं। ताजा सरकारी आंकड़ों के अनुसार जुलाई 2012 से जून 2013 के बीच खेती बाड़ी करने वाले परिवारों की अखिल भारतीय औसत मासिक आय 6,426 रपये थी। प्रधानमंत्री ने पूर्वी राज्यों में आधुनिक प्रौद्योगिकी अपनाकर दूसरी हरित क्रांति लाने का भी आह्वान किया। उल्लेखनीय है कि पूर्वोत्तर क्षेत्र की धरती को उर्वरा और पानी उपलब्धता से परिपूर्ण माना जाता है। कृषि उत्पादकता और आमदनी को बढ़ाने के लिए जल संरक्षण पर जोर देते हुए मोदी ने कहा कि सरकार ने ऐसी 90 सिंचाई परियोजनाओं की पहचान की है जो कि अटकी पड़ी हैं और जिनसे 80 लाख हेक्टेयर भूमि की सिंचाई की जा सकती है।

नई दिल्ली: कर्ज विवाद में फंसे उद्यमी विजय माल्या के देश से भागने को लेकर उठे विवादों के बीच वित्त मंत्री अरण जेटली ने आज (गुरूवार) कहा कि बैंक उनसे ऋण की पाई-पाई वसूलेंगे और माल्या जहां भी कानून का उल्लंघन करते पाए जाएंगे, जांच एजेंसियां उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगी। लंबे समय से बंद पड़ी किंगफिशर एयरलाइन्स के प्रवर्तक, माल्या ने दो मार्च को देश से बाहर चले गए। अनुमान है कि वह लंदन में हैं। उनकी समूह कंपनियों पर 9,000 करोड़ रुपए से अधिक के कर्ज के बकाए की वसूली से जुड़ी बैंकों की याचिका पर उच्चतम न्यायालय की सुनवाई कई दिन पहले ही वह देश से निकल चुके थे। जेटली ने कहा, माल्या से जुड़े तथ्य बेहद साफ हैं। हर सरकारी एजेंसी, चाहे वह कराधान विभाग हो या जांच एजेंसी, जहां भी देखेगी कि उन्होंने कानून का उल्लंघन किया है, वे उन पर कड़ी कार्रवाई करेंगी।

नई दिल्ली: लंबे समय तक अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार गिरावट की वजह से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती के बाद आज पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी की गई है। पेट्रोल की कीमतों में जहां 3.07 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि की गई है वहीं डीजल 1.90 रुपए प्रति लीटर महंगी हो गई है। नई दरें आधी रात से लागू हो जाएंगी। तेल कंपनियों के मुताबिक इस वृद्धि के साथ दिल्ली में पेट्रोल की कीमतें अब 59.68 रुपए प्रति लीटर हो जाएगी, वहीं डीजल की कीमतें 48.33 रुपए प्रति लीटर बिकेंगी। मुंबई में पेट्रोल 65.79 रुपए प्रति लीटर और डीजल 55.06 रुपए प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 59.13 रुपए प्रति लीटर और डीजल 49.09 रुपए प्रति लीटर तथा कोलकाता में पेट्रोल 65.79 रुपए प्रति लीटर महंगा हो गया है। इससे पहले आम बजट के दिन 29 फरवरी को पेट्रोल की कीमतों में 3.02 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई थी और डीजल के दाम 1.47 रुपये प्रति लीटर बढ़ाए गए थे।

नई दिल्ली: केंद्र सरकार अगले छह महीने में 500 और दवाओं पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के इस कदम का असर 1500 दवाओं निर्माण कंपनियों पर पड़ सकता है। स्वास्थ्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि मंत्रालय कम से कम 6000 से ज्यादा दवाओं का आकलन कर रही है। इनमें कम से कम 1000 से ज्यादा एफडीसी (फिक्स-डोज कांबिनेशन) हैं। एक अधिकारी ने बताया कि 1000 से अधिक मामलों में प्रारंभिक सबूत मिले हैं कि ये पूरी तरह से औचित्यहीन हैं। हालांकि कुछ मामलों में आकलन पूरा नहीं हुआ है। 500 मामलों में कुछ और दस्तावेजों का इंतजार किया जा रहा है। मंत्रालय का कहना है कि हमारा उद्देश्य दवा बाजार में सुरक्षित दवाइयों को रखना है और असुरक्षित-हानिकारक को बाहर करना है। मंत्रालय का कहना है कि ये दवाएं गली-मोहल्लों में आसानी से मिल जाती हैं। इससे लोग बिना डॉक्टर की सलाह के भी खरीद लेते हैं जोकि सही नहीं है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख