ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

चंडीगढ़: डेरा सच्चा सौदा की कंपनी एमएसजी ऑल ट्रेडिंग इंटरनेशनल प्राइवेट लि. ने रविवार को कहा कि उसने खाद्य वस्तुओं सहित कुल 151 उत्पाद पेश किए हैं। डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह ने ये उत्पाद पेश किए। डेरा के एक प्रवक्ता ने कहा कि इन उत्पादों में बासमती चावल, चाय, दालें और बिस्कुट शामिल हैं। कंपनी के निदेशक सी पी अरोड़ा ने कहा कि ये उत्पाद अंतरराष्ट्रीय मानदंडों को पूरा करते हैं। कंपनी की देशभर में बिक्री केन्द्र खोलने का भी इरादा है। कंपनी ने कहा है कि वह जैविक उर्वरक की भी बिक्री करेगी।

मुंबई: विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि तंबाकू जनित बीमारियों से देश में सालाना 1,04,500 करोड़ रुपये का नुकसान होता है। लागत प्रभावी तरीके से तंबाकू के उपभोग पर नियंत्रण के लिए संगठन ने बड़े आकार में चेतावनी प्रदर्शित करने का पक्ष लिया है। नई दिल्ली में डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि हेंक बेकेडम ने एक बयान में कहा, ‘‘तंबाकू से जुड़ी बीमारियों के चलते अर्थव्यवस्था को 1,04,500 करोड़ रुपये का नुकसान होता है, जबकि करीब 10 लाख मौतें होती हैं।’’ तंबाकू उत्पादों के पैकटों पर बड़े आकार में स्वास्थ्य चेतावनी देने की वकालत करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले अनुभवों से पता चला है कि यह तंबाकू के इस्तेमाल से स्वास्थ्य को होने वाले नुकसान के बारे में लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाने का एक लागत प्रभावी उपाय है। इसके अलावा, उन्होंने तंबाकू उत्पादों विशेषकर बीड़ी और धुंआरहित तंबाकू पर चेतावनी का आकार घटाने को लेकर चल रही बहस को ‘चिंताजनक’ करार दिया।

नई दिल्ली: भारत का सार्वजनिक ऋण बीते दिसंबर के अंत तक बढ़कर 55.26 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया, जो तिमाही दर तिमाही 3 फीसदी की वृद्धि दर्शाता है। सरकार का ऋण (लोक लेखा के तहत देनदारियों को छोड़कर) सितंबर के अंत तक 53.66 लाख करोड़ रुपये था। वित्त मंत्रालय द्वारा ऋण प्रबंधन पर जारी तिमाही रिपोर्ट में कहा गया है कि सार्वजनिक ऋण में आंतरिक ऋण की हिस्सेदारी 92.2 प्रतिशत रही जो इससे पिछली तिमाही में 92 प्रतिशत थी। कुल सार्वजनिक ऋण में बिक्री योग्य प्रतिभूतियों (रुपये में ऋण प्रतिभूतियां व ट्रेजरी बिल) का योगदान 85.7 प्रतिशत रहा जो सितंबर, 2015 के अंत में 85.3 प्रतिशत था। रिपोर्ट में कहा गया है, 'दिसंबर, 2015 के अंत तक सरकार का बकाया आंतरिक ऋण 50,97,016 करोड़ रुपये रहा जो जीडीपी का 37.2 प्रतिशत है, जबकि सितंबर के अंत में यह 37.1 प्रतिशत था।'

मुंबई: वित्त मंत्री अरुण जेटली ने रिजर्व बैंक के साथ किसी भी तरह के मतभेद से साफ इनकार किया। उन्होंने वित्त मंत्रालय के अधिकारियों और आरबीआई के बीच असहमति की खबरों पर चुटकी लेते हुये कहा कि यह साजिश की परिकल्पना करने के हमारे राष्ट्रीय प्रेम का नतीजा है। जेटली ने कहा कि उनके रिजर्व बैंक गवर्नर रघुराम राजन के साथ अच्छे पेशेवर संबंध है। उन्होंने कहा, मेरा मानना है कि भारत में आम तौर पर लोग साजिश की परिकल्पना करना पसंद करते हैं। उन्होंने कल शाम कहा, मुझे लगता है कि चाहे नार्थ ब्लॉक (वित्त मंत्रालय) हो या मिंट रोड (आरबीआई), ये जिम्मेदार संस्थान हैं। बहुत से लोग हैं जो शांत रहकर अपना काम करते हैं क्योंकि उनकी प्राथमिकताएं स्पष्ट हैं। जेटली ने हालांकि, इस सवाल को टाल दिया कि राजन को तीन सितंबर का कार्यकाल पूरा होने पर आरबीआई प्रमुख के तौर पर दूसरा मौका मिलेगा या नहीं। उन्होंने कहा, इस पर टिप्पणी करना उचित नहीं है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख