ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

नई दिल्ली: लंबे समय तक अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार गिरावट की वजह से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती के बाद आज पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी की गई है। पेट्रोल की कीमतों में जहां 3.07 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि की गई है वहीं डीजल 1.90 रुपए प्रति लीटर महंगी हो गई है। नई दरें आधी रात से लागू हो जाएंगी। तेल कंपनियों के मुताबिक इस वृद्धि के साथ दिल्ली में पेट्रोल की कीमतें अब 59.68 रुपए प्रति लीटर हो जाएगी, वहीं डीजल की कीमतें 48.33 रुपए प्रति लीटर बिकेंगी। मुंबई में पेट्रोल 65.79 रुपए प्रति लीटर और डीजल 55.06 रुपए प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 59.13 रुपए प्रति लीटर और डीजल 49.09 रुपए प्रति लीटर तथा कोलकाता में पेट्रोल 65.79 रुपए प्रति लीटर महंगा हो गया है। इससे पहले आम बजट के दिन 29 फरवरी को पेट्रोल की कीमतों में 3.02 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई थी और डीजल के दाम 1.47 रुपये प्रति लीटर बढ़ाए गए थे।

तब दिल्ली में पेट्रोल का दाम 59.63 रुपये लीटर से घटकर 56.61 रुपये लीटर पर आ गया था। वहीं डीजल के दाम 44.96 रुपये से 46.43 रुपये लीटर हो गए थे। यह पेट्रोल मूल्य में सातवीं बार लगातार कटौती थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख