ताज़ा खबरें
दिल्ली में वायु प्रदूषण गंभीर श्रेणी में बरकरार, एक्यूआई 424 तक पहुंचा
यूपीपीएससी के झुकने के बावजूद प्रतियोगी छात्रों का धरना-प्रदर्शन जारी
मेयर चुनाव में आप के महेश खींची ने बीजेपी के किशन लाल को हराया
भ्रामक विज्ञापनों पर लगेगी रोक, सीसीपीए ने जारी किए नए दिशा-निर्देश
यूपीपीएससी के बाहर बढ़ रहा छात्रों का हुजूम, आंदोलन चौथे दिन जारी
उत्तर भारत में पड़ने लगा कोहरा, तीन-चार दिन में और गिरेगा तापमान

सिडनी: भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और उनकी स्विस जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस ने बुधवार को सीधे सेटों में जीत दर्ज करके डब्ल्यूएटीए सिडनी इंटरनेशनल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने के साथ महिला युगल में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी भी की। सानिया और हिंगिस की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी ने चीन की चेन लियांग और शुई पेंग को एक घंटे से भी कम समय में 6-2, 6-3 से हराकर अंतिम चार में जगह बनायी। इससे उन्होंने वर्ष का लगातार दूसरा खिताब जीतने की अपनी संभावनाओं को भी बरकरार रखा। आज की जीत सानिया और हिंगिस की लगातार 28वीं जीत है और इस तरह से उन्होंने प्यूटरेरिका की गिगी फर्नाडिस और बेलारूस की नताशा जेवेरेवा के 1994 में बनाये गये रिकॉर्ड की बराबरी की।

नई दिल्ली: पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा कि यदि भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज जीतनी है तो उसे मेजबान टीम के कप्तान स्टीवन स्मिथ को जल्द से जल्द आउट करने का तरीका ढूंढना होगा। उन्होंने कहा कि स्मिथ वास्तव में भारतीय गेंदबाजी को पसंद करता है। लगता है कि भारतीय गेंदबाज उसे आउट नहीं कर पाएंगे। ऑस्ट्रेलिया को रोकने के लिये उसे आउट करना बहुत जरूरी हो गया है। ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ में पहले वनडे में 310 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए स्मिथ के 149 रन की मदद से पांच विकेट से जीत दर्ज करके पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई।

नई दिल्ली: बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज की संभावना से इनकार किया और कहा कि भविष्य के दौरा कार्यक्रम (एफटीपी) में इस तरह की किसी सीरीज का कार्यक्रम नहीं है। ठाकुर ने पत्रकारों से कहा, 'एफटीपी में पाकिस्तान के खिलाफ 2015 में निर्धारित सीरीज थी लेकिन 2016 में इस तरह का कोई कार्यक्रम नहीं है। लेकिन भारत उसके खिलाफ एशिया कप और विश्व टी-20 के मैच में जरूर खेलेगा क्योंकि ये बहुउद्देशीय टूर्नामेंट है और भारत उससे ऐसे टूर्नामेंटों में कई सालों से खेल रहा है।' पिछले महीने सीमित ओवरों की सीरीज नहीं हो पाने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उम्मीद जताई थी कि दोनों देशों के बीच इस साल यूनाईटेड किंगडम में द्विपक्षीय सीरीज हो सकती है।

पर्थ: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वाका की उछाल भरी पिच पर हुए हाई स्कोरिंग मैच में दशकों पुराने कई रिकॉर्ड टूट गये। क्रिकेट प्रेमियों को रोमांचित कर देने वाले इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 5 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। ऑस्‍ट्रेलिया में किसी वनडे मैच में टीम इंडिया ने अब तक का सबसे बड़ा स्कोर (309 रन) बनाया। इससे पहले टीम ने 2004 में ब्रिस्बेन में 303 रन बनाए थे। ऑस्‍ट्रेलिया में रोहित शर्मा ने तीन शतक लगाए हैं। इस मामले में रोहित ने लक्ष्मण के रिकॉर्ड की बराबरी की है। रोहित शर्मा और विराट कोहली ने 207 रन की साझेदारी की जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे विकेट के लिये अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख