ताज़ा खबरें
यूपीपीएससी के बाहर बढ़ रहा छात्रों का हुजूम, आंदोलन चौथे दिन जारी
उत्तर भारत में पड़ने लगा कोहरा, तीन-चार दिन में और गिरेगा तापमान
दिल्ली में पहली बार एक्यूआई 400 पार: छाई रही धुंध, हवा हुई दमघोंटू
झारखंड में पहले चरण की 43 सीटों पर 2019 से ज्यादा 65.27% मतदान
शरद पवार का नाम, फोटो और वीडियो का उपयोग बंद करें: सुप्रीम कोर्ट
मणिपुर में भड़की हिंसा से तनाव, सीआरपीएफ की 20 और कंपनियां भेजी

पर्थ: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वाका की उछाल भरी पिच पर हुए हाई स्कोरिंग मैच में दशकों पुराने कई रिकॉर्ड टूट गये। क्रिकेट प्रेमियों को रोमांचित कर देने वाले इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 5 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। ऑस्‍ट्रेलिया में किसी वनडे मैच में टीम इंडिया ने अब तक का सबसे बड़ा स्कोर (309 रन) बनाया। इससे पहले टीम ने 2004 में ब्रिस्बेन में 303 रन बनाए थे। ऑस्‍ट्रेलिया में रोहित शर्मा ने तीन शतक लगाए हैं। इस मामले में रोहित ने लक्ष्मण के रिकॉर्ड की बराबरी की है। रोहित शर्मा और विराट कोहली ने 207 रन की साझेदारी की जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे विकेट के लिये अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी है।

इससे पहले यह रिकॉर्ड कैरेबियाई बल्लेबाज हेंस और रिचर्ड्स के नाम था, जिन्होंने 1979 में 205 रनों की साझेदारी की थी। 163 गेंदों पर नॉट आउट 171 रन की पारी खेलकर रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी ही जमीन पर बनाए गये सर्वोच्च स्कोर का कैरेबियाई बल्लेबाज सर विवियन रिचर्ड्स का 37 साल पुराना 153 रन का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इस मामले में टॉप पांच पारियों में रोहित के दो रिकॉर्ड हो गये हैं। रोहित शर्मा ने एक पारी में चौथी बार 150 या अधिक रन बनाए हैं। इस मामले में अब उनसे आगे केवल सचिन (पांच बार) ही हैं। क्रिस गेल और सनथ जयसूर्या ने भी चार-चार बार 150 या उससे अधिक रन बनाए हैं। कप्‍तान स्टीवन स्मिथ और जॉर्ज बैली ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से तीसरे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड (242 रन) अपने नाम कर लिया। दोनों ने 2003 विश्वकप के फाइनल में जोहानिसबर्ग में भारत के ही खिलाफ हुई रिकी पोंटिंग और डेमियन मार्टिन की 234 रन की अटूट साझेदारी का रिकॉर्ड तोड़ दिया। बतौर कप्तान ऑस्ट्रेलिया के लिये सबसे बड़ी पारी खेलने वालों की लिस्ट में स्मिथ (149 रन) तीसरे नंबर पर आ गये हैं। इस मामले में पोंटिंग 164 रन के साथ पहले और जॉर्ज बैली 156 रन के साथ दूसरे स्थान पर शामिल हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख