ताज़ा खबरें
केजरीवाल के खिलाफ कार्यवाही पर रोक से दिल्ली हाईकोर्ट का इंकार
गौतम अडानी पर रिश्वत देने, धोखाधड़ी के आरोप, यूएस में मामला दर्ज
झारखंड में पांच बजे तक 67.59% वोटिंग, महाराष्ट्र में 58.22% मतदान

पर्थ: वाका की उछालभरी पिचों पर रोहित शर्मा और विराट कोहली की बेहतरीन पारियों के बावजूद टीम इंडिया को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ और जॉर्ज बैली के शानदार शतकों की बदौलत चार गेंद शेष रहते मैच अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का दूसरा मैच 15 जनवरी को ब्रिसबेन में खेला जाएगा। इससे पहले, भारत ने रोहित शर्मा (नाबाद 171) और विराट कोहली (91) के बीच दूसरे विकेट के लिये ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी 207 रन की साझेदारी की मदद से तीन विकेट पर 309 रन का स्कोर खड़ा किया। इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण के नाम था, जिन्होंने इंदौर में 2001 में 199 रन की साझेदारी की थी।

310 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया के लिये स्मिथ ने अपने करियर का सर्वोच्च स्कोर (149 रन) बनाया और पहली गेंद पर भाग्यशाली रहे बैली (112) के बीच तीसरे विकेट की रिकॉर्ड 242 रन की साझेदारी की मदद से 49.2 ओवर में पांच विकेट खो कर जीत दर्ज की। स्मिथ और बैली की यह साझेदारी आस्ट्रेलिया की ओर से तीसरे विकेट की सर्वोच्च साझेदारी है। इससे पहले यह रिकॉर्ड रिकी पोंटिंग और डेमियन मार्टिन के नाम था जिन्होंने 2003 विश्व कप के फाइनल में जोहानिसबर्ग में भारत के खिलाफ ही 234 रन की अटूट साझेदारी की थी। जीत से सिर्फ दो रन पहले पवेलियन लौटे स्मिथ ने 135 गेंद पर 149 रन की पारी के दौरान 11 चौके और दो छक्के जड़े जबकि बैली की 120 गेंद की पारी में सात चौके और दो छक्के लगाए। भारत की ओर से पदार्पण कर रहे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बरिंदर सरन सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 56 रन देकर तीन विकेट चटकाए। हालांकि ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहले 5 ओवर में 21 रन पर ही ऑस्ट्रेलिया के दो विकेट गिर गए। दोनों विकेट अपना पदार्पण मैच खेल रहे तेज गेंदबाज बरिंदर सरन को मिले। उन्होंने आरोन फिंच (8 रन) और डेविड वार्नर (5 रन) के विकेट लेकर टीम इंडिया को फ्रंट फुट पर ला दिया था, लेकिन स्मिथ (149 रन) और जॉर्ज बेली (112) ने ऑस्ट्रेलिया की जीत तय कर दी। हालांकि आखिरी ओवर की पहली गेंद पर स्मिथ भी कोहली के हाथों कैच आउट हो गये, लेकिन इससे मैच के रुख में कोई अंतर नहीं आया। गेंदबाजी की शुरुआत करने वाले सरन ने अपने दूसरे और पारी के तीसरे ओवर में फिंच को अपनी ही गेंद पर लपका जबकि अगले ओवर में वार्नर को कोहली के हाथों कैच कराया। अगली गेंद में बैली भी भाग्यशाली रहे जब लेग साइड की ओर जाती सरन की गेंद उनके ग्लव्स को छूती हुई गई और धोनी ने कैच लपका लिया। अंपायर ने हालांकि उन्हें आउट नहीं दिया। सरन के अलावा दो विकेट ऑफ स्पिनर अश्विन को भी मिले लेकिन उन्होंने बेहद महंगे रहे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख