ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

मीरपुर: कप्तान इशान किशन और रिकी भुई के नाबाद शतकों की मदद से तीन बार के चैंपियन भारत ने अंडर-19 विश्वकप से पूर्व अभ्यास मैच में कनाडा को 372 रन से रौंद दिया। भारत ने कप्तान किशन (86 गेंद में 138 रन) और भुई (71 गेंद में 115 रन) के शतकों की बदौलत पांच विकेट पर 483 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। अन्य बल्लेबाजों को 27 जनवरी से शुरू हो रहे अंडर 19 विश्व कप से पूर्व अभ्यास का मौका देने के लिए ये दोनों खिलाड़ी रिटायर हुए। इसके जवाब में कनाडा की टीम 31.1 ओवर में सिर्फ 113 रन पर ढेर हो गई। लेग स्पिनर महिपाल लिमरोर ने 19 रन देकर तीन विकेट चटकाए। अन्य मैचों में 1998 के विजेता इंग्लैंड और दो बार के चैम्पियन पाकिस्तान ने भी अभ्यास मैचों में आसान जीत दर्ज की।

मेलबर्न: भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए आज (शनिवार) यहां आस्ट्रेलियाई ओपन के महिला युगल और मिश्रित युगल के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। महिला युगल में सानिया और मार्टिना हिंगिस की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी ने लुडमिला किचनोक और नादिया किचनोक की उक्रेनी जोड़ी को 6-2, 6-3 से हराकर अंतिम सोलह में जगह बनायी। मिश्रित युगल में सानिया और क्रोएशिया के उनके जोड़ीदार इवान डोडिग की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी ने अजला टोमालानोविच और निक किर्गीयोस की आस्ट्रेलियाई जोड़ी को 7-5, 6-1 से पराजित किया। सानिया और मार्टिना का अगला मुकाबला रूस की स्वेतलाना कुजनेत्सोवा और इटली की राबर्टा विन्सी से होगा।

दुबई: भारत भले ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज गंवा बैठा हो लेकिन यदि वह 26 जनवरी के बाद शुरू होने वाली 3 टी20 मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप कर लेता है तो वह आईसीसी ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज हो जाएगा। यदि तीन मैचों की टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप करता है तो उसके वर्तमान के 110 अंक के बजाय 120 अंक हो जाएंगे और वह शीर्ष पर पहुंच जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के ऐसी स्थिति में 118 के बजाय 110 अंक रह जाएंगे और वह आठवें स्थान पर खिसक जाएगा। यदि भारत 2-1 से जीत दर्ज करता है तो ऑस्ट्रेलिया छठे स्थान पर खिसक जाएगा और भारत 7वें स्थान पर रहेगा। भारत अभी 8वें स्थान पर है जबकि ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर है।

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें और अंतिम वनडे मैच में सांत्वना भरी जीत से राहत महसूस कर रहे भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को इस बात का मलाल है कि टीम के गेंदबाजी आक्रमण में स्थिरता नहीं है। भारत ने पांचवें वनडे में युवा मनीष पांडे के नाबाद 104 रन की मदद से छह विकेट से जीत दर्ज की लेकिन सीरीज 1-4 से गंवाने के दौरान गेंदबाजों ने जमकर रन लुटाए। धोनी हालांकि इसके बावजूद इस प्रदर्शन में सकारात्मक पक्ष देखते हैं। भारत को अब 26 जनवरी ने तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है और धोनी का मानना है कि टीम को इस प्रारूप में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए अपनी फील्डिंग में सुधार करना होगा। धोनी ने मैच के बाद कहा, 'मुझे लगता है कि हम इस सीरीज में प्रतिस्पर्धी रहे। लक्ष्य मैच जीतना था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख