ताज़ा खबरें
झारखंड के लिए पहले चरण में 15 जिलों की 43 सीटों पर मतदान जारी
सीजन का पहला कोहरा: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में छाई धुंध
तुम अभी मेरा बैग खोलो,मैं बाद में तुम्हें खोलूंगा: अफसरों से बोले उद्धव

नई दिल्ली: डिफेंडिंग चैंपियन और टॉप रैंकिंग वाली अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने आसानी से ऑस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे राउंड में जगह बना ली है। दूसरे राउंड के मैच में सेरेना ने चाइनीज ताइपेई की सु वेई सिए को सीधे सेटों में 6-1, 6-2 से हारकर तीसरे राउंड में जगह बना ली। रॉड लेवर एरिना पर खेले गए एक दूसरे मैच में रूस की मारिया शारापोवा ने बेलारूस की एलेक्सान्दा सैसनोविच को 6-2, 6-1 से हराकर तीसरे राउंड के लिए खुद को पक्का कर लिया। पुरुष सिंगल्स के दूसरे राउंड के एक मैच में 17 ग्रैंड स्लैम विजेता रॉजर फेडरर को यूक्रेन के एलेक्जेंडर डोल्गोपोलोव को हराने में ज्यादा मुश्किल पेश नहीं आई। फेडरर ने अपने दूसरे राउंड का मैच 6-3, 7-5, 6-1 से जीता।

मुंबई: अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप की शुरुआत 27 जनवरी से होने वाली है। ऐसे में भारतीय अंडर-19 टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने मंगलवार को कहा कि उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती 30 संभावित खिलाड़ियों में से 15 खिलाड़ियों को चुनने की थी। बांग्लादेश की मेजबानी में होने वाले अंडर-19 विश्व कप में भारत का पहला मुकाबला आयरलैंड से 28 जनवरी को होना है। आस्ट्रेलिया ने इस विश्व कप में से सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए अपना नाम वापस ले लिया, जिसके बाद आईसीसी ने आयरलैंड को इस विश्व कप में शामिल किया। द्रविड़ ने बांग्लादेश रवाना होने से पहले पत्रकारों से कहा, 'मेरे लिए सबसे बड़ी चुनौती 30 संभावित खिलाड़ियों में से सर्वश्रेष्ठ 15 खिलाड़ियों को चुनने की थी।

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलियन ओपन के दूसरे दिन रफ़ाएल नडाल और वीनस विलियम्स के बाहर होने की ख़बर से फ़ैन्स को निराशा हई तो विक्टोरिया अज़रेंका का प्रदर्शन देख कर चेहरे खिल उठे होंगे। बेलारुस की अज़रेंका ने टूर्नामेंट में बिना कोई गेम हारे मैच जीतकर ख़िताब की रेस में अपना नाम शामिल कर लिया। वर्ल्ड रैंकिंग में 16वें नंबर की खिलाड़ी ने बेल्ज़ियम की खिलाड़ी एलिसन वेन यूविंक को 6-0, 6-0 से हरा दिया। 26 साल की अज़रेंका ने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2016 में बिना गेम हारे जीतने वाली पहली खिलाड़ी है और टूर्नामेंट इतिहास में ऐसा कारनामा करने वाली 19वीं खिलाड़ी हैं। दो दफ़ा ऑस्ट्रेलियान ओपन जीत चुकी (2012 और 2013) अज़रेंका बेलारुस की पहली टेनिस खिलाड़ी हैं जिनके नाम ग्रैंड स्लैम सिंगल्स का ख़िताब है।

मेलबर्न: पूर्व ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन और 14 ग्रैंड स्लैम विजेता राफ़ेल नडाल साल के पहले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के पहले राउंड में मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। पांचवीं रैंकिंग वाले नडाल को उनके ही देश के बिना रैंकिंग वाले खिलाड़ी फ़र्नांदो वेरदास्को ने 7-6, 4-6, 3-6, 7-6, 6-2 से हरा दिया। वेरदास्को ने इससे पहले 2009 में इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल तक का सफर किया था, जो ग्रैंड स्लैम में उनका बेहतरीन प्रदर्शन है। इत्तेफ़ाकन 2009 में नडाल ने वेरदास्को को सेमीफाइनल में और फाइनल में रोजर फेडरर को हराकर इस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया था। सात ग्रैंड स्लैम विजेता और आठवीं रैंकिंग वाली अमेरिकी खिलाड़ी वीनस विलियम्स भी पहले ही राउंड में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख