ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

नई दिल्ली: पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा कि यदि भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज जीतनी है तो उसे मेजबान टीम के कप्तान स्टीवन स्मिथ को जल्द से जल्द आउट करने का तरीका ढूंढना होगा। उन्होंने कहा कि स्मिथ वास्तव में भारतीय गेंदबाजी को पसंद करता है। लगता है कि भारतीय गेंदबाज उसे आउट नहीं कर पाएंगे। ऑस्ट्रेलिया को रोकने के लिये उसे आउट करना बहुत जरूरी हो गया है। ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ में पहले वनडे में 310 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए स्मिथ के 149 रन की मदद से पांच विकेट से जीत दर्ज करके पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई।

स्मिथ फिर से भारतीय गेंदबाजों के लिये सिरदर्द बने। इससे पहले स्मिथ ने भारत के खिलाफ सभी प्रारूपों में नाबाद 162, नाबाद 52, 133, 28, 192, 14, 17, 117, 71, 47 और 105 रन बनाए हैं। गावस्कर ने कहा, '310 रन के लक्ष्य का पीछा करना कभी आसान नहीं होता है क्योंकि आपको प्रति ओवर छह से अधिक रन बनाने होते हैं और उन्होंने शुरू में ही दो विकेट गंवा दिये थे। भारत को वास्तव में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ को आउट करने का तरीका ढूंढना होगा। वे पिछले साल भी उसे आउट करने का तरीका नहीं ढूंढ पाए थे और अब सीरीज के पहले मैच में भी साफ हो गया कि वे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को सस्ते में आउट करने को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। जब तक वे ऐसा नहीं करते ऑस्ट्रेलियाई बड़ा स्कोर खड़ा करते रहेंगे'

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख