ताज़ा खबरें
केजरीवाल के खिलाफ कार्यवाही पर रोक से दिल्ली हाईकोर्ट का इंकार
गौतम अडानी पर रिश्वत देने, धोखाधड़ी के आरोप, यूएस में मामला दर्ज
झारखंड में पांच बजे तक 67.59% वोटिंग, महाराष्ट्र में 58.22% मतदान

कैनबरा: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे एकदिवसीय मैच में बल्लेबाजी क्रम के ध्वस्त होने की पूरी जिम्मेदारी लेते हुए भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि शिखर धवन और विराट कोहली के शतक के बाद उन्हें टीम को लक्ष्य तक पहुंचाना चाहिए था। मनुका ओवल में 349 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम एक समय एक विकेट पर 277 रन बनाकर काफी अच्छी स्थिति में थी लेकिन इसके बाद उसने 46 रन पर नौ विकेट गंवाए जिससे पूरी टीम 49.2 ओवर में 323 रन पर ढेर हो गई। भारत ने मैच 25 रन से गंवाया और सीरीज में 0-4 से पिछड़ रहा है जिससे धोनी निराश हैं। धोनी ने कहा, ‘मैं नाराज नहीं हूं, मैं निराश हूं। यह ऐसा मैच था जिसमें हमें बेहतर बल्लेबाजी करनी चाहिए थी।

कैनबरा: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज का चौथा मैच कैनबरा के मानुका ओवल मैदान पर भारत 25 रन से हार गया। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 348 रन बनाकर भारत के सामने विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में टीम इंडिया 323 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया के ऑरोन फिंच ने 107 और डेविड वार्नर ने 93 रन की पारी खेली। भारत के लिए ईशांत शर्मा ने 4 और उमेश यादव ने 3 विकेट चटकाए। इंडिया की ओर शिखर धवन और विराट कोहली सेंचुरी जड़कर आउट हुए। लेकिन दोनों की सेंचुरी इंडिया को हार से नहीं बचा सकीं। शिखर धवन के रूप में भारत को दूसरा झटका लगा। धवन 113 गेंद पर 126 रन बनाकर हैस्टिंग्स का शिकार बने। इसी ओवर में कप्तान महेंद्र सिंह धौनी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। एक बार फिर टीम इंडिया दबाव में आ गई।

नई दिल्ली: डिफेंडिंग चैंपियन और टॉप रैंकिंग वाली अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने आसानी से ऑस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे राउंड में जगह बना ली है। दूसरे राउंड के मैच में सेरेना ने चाइनीज ताइपेई की सु वेई सिए को सीधे सेटों में 6-1, 6-2 से हारकर तीसरे राउंड में जगह बना ली। रॉड लेवर एरिना पर खेले गए एक दूसरे मैच में रूस की मारिया शारापोवा ने बेलारूस की एलेक्सान्दा सैसनोविच को 6-2, 6-1 से हराकर तीसरे राउंड के लिए खुद को पक्का कर लिया। पुरुष सिंगल्स के दूसरे राउंड के एक मैच में 17 ग्रैंड स्लैम विजेता रॉजर फेडरर को यूक्रेन के एलेक्जेंडर डोल्गोपोलोव को हराने में ज्यादा मुश्किल पेश नहीं आई। फेडरर ने अपने दूसरे राउंड का मैच 6-3, 7-5, 6-1 से जीता।

मुंबई: अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप की शुरुआत 27 जनवरी से होने वाली है। ऐसे में भारतीय अंडर-19 टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने मंगलवार को कहा कि उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती 30 संभावित खिलाड़ियों में से 15 खिलाड़ियों को चुनने की थी। बांग्लादेश की मेजबानी में होने वाले अंडर-19 विश्व कप में भारत का पहला मुकाबला आयरलैंड से 28 जनवरी को होना है। आस्ट्रेलिया ने इस विश्व कप में से सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए अपना नाम वापस ले लिया, जिसके बाद आईसीसी ने आयरलैंड को इस विश्व कप में शामिल किया। द्रविड़ ने बांग्लादेश रवाना होने से पहले पत्रकारों से कहा, 'मेरे लिए सबसे बड़ी चुनौती 30 संभावित खिलाड़ियों में से सर्वश्रेष्ठ 15 खिलाड़ियों को चुनने की थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख