ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

मास्को: रूस एथलेटिक्स महासंघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने स्वीकार किया कि रियो ओलम्पिक खेलों से पहले रूसी एथलीटों पर से प्रतिबंध को हटाया जाना बड़ा कठिन फैसला होगा। रूस के लिये समय तेजी से निकला जा रहा है। ऑल रशिया एथलेटिक्स फेडरेशन के अध्यक्ष दिमित्री शलेयाकातिन ने इस शनिवार को ही यह पद संभाला है। उनके कंधों पर रूसी खिलाड़ियों साख बचाने की बड़ी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि रियो ओलम्पिक में भाग लेने के हमारे 50 फीसदी ही मौके हैं हमें अपने खिलाड़ियों का मनोबल लगातार बढ़ाए रखना होगा। अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ हमसे उम्मीद कर रहा है कि हम जल्दी से जल्दी कड़े से कड़े कदम उठाएं।

मेलबर्न: क्रिकेट के मैदान पर उकसाने के लिये ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मशहूर रहे हैं, लेकिन जब आक्रामक रवैये के लिये माने जाने वाले विराट से पाला पड़ा तो उन्हें मुंह की खानी पड़ी। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज के तीसरे मैच में स्टार क्रिकेटर विराट कोहली के साथ शाब्दिक जंग की शुरुआत करना कंगारू क्रिकेटर जेम्स फॉकनर को भारी पड़ गया। विराट ने फॉकनर की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए दृढ़तापूर्वक कहा- 'गेंदबाजी करते रहो मैं कई बारी तुम्हारी गेंदों की धुनाई कर चुका हूं।' 117 रन की शानदार शतकीय पारी के दौरान सबसे कम मैचों में 7000 वनडे रन और 24 शतक पूरे करने वाले कोहली तब 73 रन पर खेल रहे थे जब फॉकनर ने इस बल्लेबाज को उकसाने की कोशिश की। फॉकनर ने कोहली को उसकी गेंदों पर बड़े शॉट खेलने की चुनौती दी, इस पर कोहली को कहते हुए सुना गया, 'तुम अपनी ऊर्जा बेकार में खर्च कर रहे हो।

मेलबर्न: अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिये मशहूर क्रिस गेल ने सोमवार को यहां बिग बैश लीग में केवल 12 गेंदों पर अर्धशतक जमाकर भारतीय स्टार युवराज सिंह के आठ साल पुराने रिकार्ड की बराबरी की। हाल में एक महिला प्रस्तोता के साथ किये गये ‘मजाक’ के कारण चर्चा में रहे गेल ने मेलबर्न रेनेगेड्स की तरफ से खेलते हुए एडिलेड स्ट्राइक के खिलाफ यह कारनामा किया। इस कैरेबियाई बल्लेबाज ने पारी के पहले ओवर की आखिरी चार गेंदों पर छक्के जड़कर शुरुआत की और फिर ट्रेविस हेड के पारी के चौथे ओवर की पहली गेंद को छह रन के लिये भेजकर 12 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने केवल 17 गेंद पर 56 रन बनाये जिसमें दो चौके और सात छक्के शामिल हैं।

कैनबरा: अपनी पदार्पण सीरीज में ही बरिंदर सरन और मनीष पांडे को कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है लेकिन भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का मानना है कि शानदार फॉर्म में चल रहे ऑस्ट्रेलिया के सामने उन्हें उतारने में कोई बुराई नहीं है क्योंकि टीम को साहसी युवाओं की जरूरत है। ऑस्ट्रेलिया ने 5 वनडे मैचों की सीरीज में 3-0 की विजयी बढ़त बना ली है। युवाओं ने बेहतरीन प्रदर्शन नहीं किया है लेकिन धोनी का मानना है कि इतनी जल्दी उनके प्रदर्शन का आकलन करना गलत है। सरन ने 3 मैचों में 3 विकेट लिए जबकि पांडे पिछली मैच में 6 रन ही बना सके। धोनी ने कहा, यदि आपको देश के लिए खेलने का मौका मिला है तो हालात चाहे जो हो, यह ज्यादती नहीं है। बतौर कप्तान आपको युवाओं को यही सीख देनी होती है। उन्होंने कहा, 5वें या छठे नंबर के बल्लेबाजों को अंत तक खेलने की सोचना चाहिए और यदि वे अच्छा खेल रहे हैं और अंत तक नाबाद है तो अच्छा है। आप टीम में इसी तरह का माहौल चाहते हैं। धोनी ने कहा कि अभी तक के प्रदर्शन से उनकी प्रतिभा की बानगी नहीं मिली है लेकिन उनके जज्बे का पता चला है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख