ताज़ा खबरें

पेरिस: विश्व की नंबर एक खिलाड़ी पोलैंड की इगा स्वियातेक ने फाइनल में अमेरिका की युवा खिलाड़ी कोको गॉफ को काफी आसानी से शनिवार को 6-1, 6-3 से हराकर दूसरी बार फ्रेंच ओपन का महिला खिताब जीत लिया। नंबर एक खिलाड़ी स्वियातेक ने अपने लगातार 35वें मैच में जीत दर्ज की। पोलैंड की इगा स्वियातेक ने अमेरिकी युवा स्टार कोको गॉफ के खिलाफ 6-1, 6-3 से जीत के साथ अपना दूसरा रोलांड गैरोस खिताब जीता।

अपना पहला ग्रैंड स्लेम फ़ाइनल खेल रही गॉफ खिताबी मुकाबले में स्वियातेक के सामने कोई खास चुनौती पेश नहीं कर सकीं और लगातार सेटों में हार गयीं। 21 वर्षीय इगा स्वियातेक ने गॉफ पर केवल 68 मिनट में 6-1, 6-3 से जीत दर्ज की। टेनिस में मेजर एकल खिताब जीतने वाली अपनी देश की इस इकलौती खिलाड़ी ने इसके साथ ही इस सदी (साल 2000 के बाद) में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में वीनस विलियम्स के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। इगा स्वियातेक अब गॉफ के साथ अपने करियर की तीनों मैच जीत चुकी हैं, जो अपना पहला बड़ा फाइनल खेल रही थीं।

पेरिस: फ्रांस की कैरोलिन गार्सिया और क्रिस्टिना म्लादेनोविक की जोड़ी ने रविवार को कोको गौफ और जेसिका पेगुला की अमेरिकी जोड़ी को हराकर फ्रेंच ओपन टेनिस ग्रैंडस्लैम के महिला डबल्स का मखिताब अपने नाम किया।

कैरोलिन और क्रिस्टिना की यह रोलां गैरों पर दूसरी महिला डबल्स चैंपियनशिप है। इस जोड़ी ने 2016 में भी यहां खिताब जीता था। कैरोलिन और क्रिस्टिना की जोड़ी ने सिंगल्स वर्ग की उपविजेता गौफ और पेगुला की जोड़ी से फाइनल में पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 2-6, 6-3, 6-2 से जीत दर्ज की। गौफ शनिवार को महिला सिंगल्स फाइनल में इगा स्वियातेक से हार गई थीं। गौफ और पेगुला पहली बार एक साथ मेजर डबल्स स्पर्धा में खेल रही थीं। क्रिस्टिना की यह छठी ग्रैंडस्लैम डबल्स ट्राफी है, इनमें 4 टिमिया बाबोस के साथ जीती हैं।

टेनिस हाल आफ फेम में शामिल और समान अधिकार की वकालत करने वाली अमेरिका की पूर्व महान टेनिस खिलाड़ी बिली जीन किंग का मानना है कि फ्रेंच ओपन को महिलाओं को रात्रि सत्र में अधिक मुकाबले खेलने का मौका देना चाहिए जो ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में आकर्षण का केंद्र होते हैं।

लंदन: पूर्व कप्तान जो रूट (नाबाद 115) की शतकीय पारी के दम पर इंग्लैंड ने ला‌र्ड्स मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को न्यूजीलैंड को पांच विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की।

न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 277 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे मेजबान टीम ने पांच विकेट पर 279 रन बनाकर हासिल कर लिया। इंग्लैंड के लिए रूट ने 170 गेंदों की अपनी पारी में 12 चौके जड़े। रूट के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज बेन फोक्स 32 रन बनाकर नाबाद रहे जिन्होंने टीम को जीत दिलाने में अपने पूर्व कप्तान का बखूबी साथ दिया। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के लिए यह दोहरी खुशी जैसा है क्योंकि टेस्ट कप्तान के तौर पर उनकी यह पहली जीत है। इंग्लिश टीम को आस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज में हार मिली थी और टेस्ट मैचों में उसका हाल ही में प्रदर्शन खास नहीं रहा था। लेकिन इस जीत से उसका मनोबल बढ़ेगा।

इससे पहले, इंग्लैंड ने चौथे दिन की शुरुआत पांच विकेट पर 216 रन से की। इंग्लिश टीम के लिए स्टोक्स और रूट ने तीसरे ही दिन माहौल तैयार कर दिया था और उसे महज और 61 रनों की जरूरत थी।

लंदन: न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में अपनी पकड़ मजबूत बना ली है। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में चार विकेट पर 236 रन बना लिए हैं। उसने इंग्लैंड के खिलाफ 227 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 132 और इंग्लैंड ने 141 रन बनाए थे। डैरेल मिशेल 97 और टॉम ब्लंडेल 90 रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 180 रनों की साझेदारी कर इंग्लैंड को मुश्किल में डाल दिया है।

न्यूजीलैंड की पहली पारी

पहले दिन न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में खराब बल्लेबाजी की। टीम ने 27 रन पर ही पांच विकेट गंवा दिए थे। टॉम लाथम एक रन, विल यंग एक रन, कप्तान विलियम्सन दो रन, डेवोन कॉन्वे तीन रन और डेरिल मिशेल 13 रन बना सके। टॉम ब्लंडेल भी 14 रन और काइल जेमीसन छह रन बना सके।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख