लंदन: पूर्व कप्तान जो रूट (नाबाद 115) की शतकीय पारी के दम पर इंग्लैंड ने लार्ड्स मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को न्यूजीलैंड को पांच विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की।
न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 277 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे मेजबान टीम ने पांच विकेट पर 279 रन बनाकर हासिल कर लिया। इंग्लैंड के लिए रूट ने 170 गेंदों की अपनी पारी में 12 चौके जड़े। रूट के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज बेन फोक्स 32 रन बनाकर नाबाद रहे जिन्होंने टीम को जीत दिलाने में अपने पूर्व कप्तान का बखूबी साथ दिया। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के लिए यह दोहरी खुशी जैसा है क्योंकि टेस्ट कप्तान के तौर पर उनकी यह पहली जीत है। इंग्लिश टीम को आस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज में हार मिली थी और टेस्ट मैचों में उसका हाल ही में प्रदर्शन खास नहीं रहा था। लेकिन इस जीत से उसका मनोबल बढ़ेगा।
इससे पहले, इंग्लैंड ने चौथे दिन की शुरुआत पांच विकेट पर 216 रन से की। इंग्लिश टीम के लिए स्टोक्स और रूट ने तीसरे ही दिन माहौल तैयार कर दिया था और उसे महज और 61 रनों की जरूरत थी।
रूट ने 77 रनों से आगे अपनी पारी बढ़ाई और फोक्स के साथ मिलकर कीवी गेंदबाजों को खूब छकाया। उन्होंने 77वें ओवर की तीसरी गेंद पर दो रन लेकर अपना शतक पूरा किया। इसी के साथ उनके टेस्ट क्रिकेट में 10000 रन भी पूरे हुए। रूट पूर्व कप्तान एलेस्टेयर कुक के बाद इंग्लैंड के दूसरे ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके नाम टेस्ट में 10000 रन हैं। पिछली चार पारियों में रूट का यह पहला शतक था। शतक के बाद रूट ने तेजी से रन बनाए और टीम को जीत दिलाई। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का अगला मुकाबला 10 जून से नाटिंघम में खेला जाएगा।
- 14वें बल्लेबाज बने रूट जिन्होंने टेस्ट में 10000 से ज्यादा रन पूरे किए हैं।
- 120 रनों की साझेदारी रूट और बेन फोक्स के बीच छठे विकेट के लिए हुई।
- 26वां टेस्ट शतक रूट ने जड़ा।
टेस्ट क्रिकेट में 10000 से ज्यादा रन बनाने वाले क्रिकेटर:
खिलाड़ी, देश, रन
सचिन तेंदुलकर, भारत, 15,921
रिकी पोंटिंग, आस्ट्रेलिया, 13,378
जैक कैलिस, दक्षिण अफ्रीका, 13,289
राहुल द्रविड़, भारत, 13,288
एलेस्टेयर कुक, इंग्लैंड, 12,472
कुमार संगकारा, श्रीलंका, 12,400
ब्रायन लारा, वेस्टइंडीज, 11,953
शिवनारायण चंद्रपाल, वेस्टइंडीज, 11,867
माहेला जयवर्द्धने, श्रीलंका, 11,814
एलन बार्डर, आस्ट्रेलिया, 11,174
स्टीव वा, आस्ट्रेलिया, 10,927
सुनील गावस्कर, 10,122
यूनिस खान, पाकिस्तान, 10,099
जो रूट, इंग्लैंड, 10,015