ताज़ा खबरें

जकार्ता: दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पी वी सिंधू और युवा खिलाड़ी लक्ष्य सेन शुक्रवार को इंडोनेशिया मास्टर्स सुपर 500 टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में हार गए, जिससे भारतीय चुनौती का भी अंत हो गया। सेन को चीनी ताइपे के चोउ तिएन चेन ने हराया जबकि सिंधू थाई खिलाडी रेचानोक इंतानोन से 12 -21, 10 - 21 से हार गई।

इंतानोन ने बेहद आक्रामक खेल दिखाया और उनका रक्षण भी कमाल का था। सिंधू के पास उनके शाट्स का कोई जवाब नहीं था और करीब आधा घंटे में ही मैच का फैसला हो गया। इससे पहले विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता सेन ने दूसरे गेम में अच्छी वापसी की, लेकिन चीनी ताइपे के तीसरी वरीयता प्राप्त चोउ ने निर्णायक गेम में बेहतर खेल दिखाया और एक घंटे से अधिक समय तक चले मैच में 21-16, 12-21, 21-14 से जीत दर्ज की।

यह सेन की एक महीने से भी कम समय में चोउ के हाथों लगातार दूसरी हार है। थॉमस कप के ग्रुप चरण के दौरान सेन उनसे 19-21, 21-13, 17-21 से हार गये थे।

मुल्तान: पाकिस्तान ने दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज पर 120 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज कर तीन मैच की सीरीज में 2-0 के अजेय बढ़त बना ली है। सीरीज का पहला मैच मेजबान टीम ने 5 विकेट से जीता था। मुल्तान में खेले गए दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के सामने इमाम उल हक (72) और बाबर आजम (77) के अर्धशतक के दम पर निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 275 रन बनाए थे। इस स्कोर के सामने मेहमान टीम 155 रनों पर ही ढेर हो गई। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद नवाज ने सबसे अधिक चार विकेट लिए और उन्हें मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।

पाकिस्तान ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, मगर फखर जमन फिर टीम को अच्छी शुरुआत देने से चूके। वह 17 के निजी स्कोर पर आउट हुए। इसके बाद इमाम उल हक और बाबर आजम के बीच दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई। दोनों खिलाड़ियों के बीच यह 8वीं शतकीय साझेदारी थी। मगर इस साझेदारी का अंत निराशाजनक अंदाज में हुआ, तालमेल की कमी के कारण इमाम उल हक रन आउट हुए और मैदान पर बैट पटककर उन्होंने अपना गुस्सा जाहिर किया।

नई दिल्ली: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में मेहमान टीम साउथ अफ्रीका के कप्तान तेंबा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 211 रन बनाए। इस तरह दूसरी इनिंग में साउथ अफ्रीका के सामने जीत के लिए 212 रन का लक्ष्य था। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 19.1 ओवर में 3 विकेट पर 212 रन बनाकर ये मैच अपने नाम किया। साउथ अफ्रीका का ये सबसे बड़ा सफल रन चेज है। साउथ अफ्रीका के लिए डेविड मिलर ने 31 गेंद में 64 रन बनाए, जबकि डूसन ने 46 गेंदों में 75 रन की पारी खेली। भारत की ओर से अक्षर पटेल, हर्षल पटेल और भुवनेश्वर कुमार को 1-1 विकेट मिला।

भारत को ओपनर ईशान किशन और रुतुराज गायकवाड़ ने अच्छी शुरुआत दिलाई। पावरप्ले में भारत ने 50 का आंकड़ा पार कर लिया। भारत को पहला झटका रुतुराज गायकवाड़ के रूप में लगा, जो 23 रन बनाकर आउट हुए। ईशान किशन ने 37 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।

जकार्ता: भारत के युवा शटलर लक्ष्य सेन ने इंडोनेशिया मास्टर्स सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है। उन्होंने गुरुवार (नौ जून) को जकार्ता में डेनमार्क के रासमस गेम्के को सीधे गेम में हरा दिया। लक्ष्य विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीत चुके हैं। वो बैंकॉक में थॉमस कप में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाली टीम इंडिया के सदस्य थे।

20 साल के लक्ष्य ने दुनिया के 13वें नंबर के खिलाड़ी गेम्के को 54 मिनट तक चले मुकाबले में 21-18, 21-15 से हराया। इस जीत के साथ सातवीं वरीयता प्राप्त लक्ष्य ने चीनी ताइपे के तीसरे वरीय खिलाड़ी चोउ टिएन चेन के खिलाफ अपना मुकाबला पक्का कर लिया है। टिएन ने पिछले महीने थॉमस कप में लक्ष्य को तीन गेम तक चले मुकाबले में हराया था। वह मैच दोनों के बीच हुआ इकलौता मुकाबला है। लक्ष्य इस बार हिसाब बराबर करने उतरेंगे।

दुनिया के नौवें नंबर के खिलाड़ी लक्ष्य ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में पहली बार गेम्के का सामना किया। उन्होंने मैच में धैर्य दिखाया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख