ताज़ा खबरें

अहमदाबाद: जोस बटलर (नाबाद 106) की एक और दमदार मैच विनिंग शतकीय पारी के दम पर पूर्व चैंपियन राजस्थान रॉयल्स (आरआर) ने आईपीएल 2022 के क्वालीफायर-2 में शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को 7 विकेट से हराकर दूसरी बार फाइनल में अपनी जगह बना ली। फाइनल में अब राजस्थान का सामना रविवार को गुजरात टाइटंस (जीटी) से होगा। राजस्थान 2008 में खिताब जीत चुकी है जबकि गुजरात का आईपीएल में यह पहला सीजन था और टीम अपने घर अहमदाबाद में फाइनल खेलेगी। इस हार के बाद बैंगलोर का पहली बार आईपीएल खिताब जीतने का सपना एक बार फिर से टूट गया और टीम अब टूर्नामेंट से बाहर हो गई।

दुनिया के सबसे बड़े नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए बैंगलोर को 8 विकेट पर 157 रन पर रोक दिया और फिर 18.1 ओवर में 3 विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया।

कोलकाता: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को 14 रन से हराकर आईपीएल 2022 के क्वालीफायर 2 में अपनी जगह बना ली है। वहीं, हार के बाद लखनऊ अब टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। आईपीएल 2022 के क्वालीफायर 2 में बैंगलोर का सामना अब राजस्थान रॉयल्स से होगा। बारिश बाधित मैच में लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। इसके जवाब में बैंगलोर ने रजत पाटीदार के शानदार नाबाद शतक की मदद से पूरे 20 ओवर में 4 विकेट पर 207 रन बोर्ड पर लगा दिए और फिर लखनऊ को निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 193 रनों पर रोक दिया।

बैंगलोर के लिए रजत पाटीदार ने 54 गेंदों पर 12 चौके और 7 छक्के की मदद से 112 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली। उनके अलावा दिनेश कार्तिक ने नाबाद 37 रन और विराट कोहली ने 25 रन बनाए। लखनऊ के लिए कप्तान केएल राहुल ने सर्वाधिक नाबाद 79 रन बनाए।

कोलकाता: आईपीएल 2022 का पहला क्वालीफायर मंगलवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। गुजरात ने इस मुकाबले में राजस्थान को 7 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। हालांकि हारने के बाद राजस्थान के पास अभी फाइनल में पहुंचने का एक और मौका है। राजस्थान को अब फाइनल में पहुंचने के लिए बुधवार को लखनऊ सुपर जायंटस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होने वाले एलिमिनेटर के विजेता से क्वालीफायर 2 में भिड़ना होगा। लखनऊ सुपर जायंटस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। क्वालीफायर 2 अब अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 27 मई को खेला जाएगा और इस मुकाबले के विजेता का सामना 29 मई को फाइनल में गुजरात टाइटंस से होगा।

गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जॉस बटलर के 89 रनों की मदद से 6 विकेट पर 188 रन का स्कोर बनाया। गुजरात ने इस लक्ष्य को 3 विकेट खोकर तीन गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।

मुंबई: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अगले महीने होने वाली पांच मैचों की टी-20 सीरीज और इंग्लैंड के खिलाफ जुलाई में होने वाले एक टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की घोषणा हो चुकी है। टी-20 सीरीज के लिए केएल राहुल कप्तान बनाए गए हैं। यह बतौर कप्तान राहुल की तीसरी सीरीज होगी।

इससे पहले वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जनवरी में एक टेस्ट मैच में और अफ्रीका के खिलाफ ही तीन मैचों की वनडे सीरीज में कप्तान बने थे। वहीं, नियमित कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को टी-20 सीरीज के लिए आराम दिया गया है। इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए रोहित बतौर कप्तान और विराट कोहली बतौर बल्लेबाज टीम में लौट आएंगे। टेस्ट सीरीज के लिए केएल राहुल को उपकप्तान बनाया गया है।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज की शुरुआत नौ जून से होगी और यह 19 जून तक खेली जाएगी। इसके मैच दिल्ली, कटक, विशाखापट्टनम, राजकोट और बेंगलुरु में होंगे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख