ताज़ा खबरें

तेल अवीव: बीते 14 महीने से हमास और उसके समर्थक गुटों के साथ चल रहे युद्ध के बाद अब इजराइल ने लेबनान के साथ अस्थायी युद्ध विराम पर सहमति जताई है। इजराइल की सुरक्षा कैबिनेट द्वारा लिए गए निर्णय के बाद अब यह समझौता तत्काल प्रभाव से लागू होने की उम्मीद है। हालांकि अभी लेबनान ने इसे लेकर कोई औपचारिक सहमति नहीं जताई है। यह समझौता बुधवार को स्थानीय समय अनुसार सुबह 4:00 बजे (0200 जीएमटी) से लागू होगा। इससे पहले, इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने घोषणा की कि उनके मंत्रियों ने इस समझौते को मंजूरी दे दी है। इससे पहले, लेबनान के विदेश मंत्री अब्दुल्ला बोउ हबीब ने इटली में जी-7 बैठक में कहा था कि मंगलवार रात तक युद्ध विराम हो जाएगा।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस्राइल की सुरक्षा कैबिनेट की सहमति के बाद यह समझौता अब पूरी कैबिनेट के सामने समीक्षा के लिए रखा जाएगा। लेबनान और हिजबुल्ला ने भी इस प्रस्ताव पर अपनी सहमति दे दी है। बुधवार को लेबनानी कैबिनेट समझौते की औपचारिक मंजूरी के लिए बैठक करेगी।

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, सुरक्षा कैबिनेट (नेतन्याहू सरकार के तहत देश की सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था) ने कथित तौर पर युद्ध विराम पर सहमति व्यक्त की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने खुद भी अस्थायी युद्ध विराम समझौते पर अपनी सहमति जताई है। वहीं, इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने यह भी कहा, 'संघर्ष विराम की अवधि लेबनान में क्या होता है इस पर निर्भर करती है। हम समझौते को लागू करेंगे और किसी भी उल्लंघन का जोरदार जवाब देंगे। हम जीत तक एकजुट रहेंगे।'

समझौते के साथ नेतन्याहू ने दी खुली चेतावनी

इजराइली पीएम ने कहा कि हम सैन्य कार्रवाई की पूरी स्वतंत्रता बनाए रखते हैं। अगर हिज़्बुल्ला समझौते का उल्लंघन करता है और खुद को हथियारबंद करने की कोशिश करता है, तो हम हमला करेंगे। अगर वह सीमा के पास आतंकवादी ढांचे को फिर से बनाने की कोशिश करता है, तो हम हमला करेंगे। अगर वह रॉकेट लॉन्च करता है, अगर वह सुरंग खोदता है, अगर वह रॉकेट ले जाने वाला ट्रक लाता है, तो हम हमला करेंगे।

नेतन्याहू ने बताए युद्ध विराम के तीन कारण

इस दौरान बेंजामिन नेतन्याहू ने इस समय युद्ध विराम करने के तीन कारण बताए । उन्होंने कहा कि पहला कारण ईरानी खतरे पर ध्यान केंद्रित करना है, और मैं उस पर विस्तार से नहीं बताऊंगा। दूसरा कारण हमारे बलों को राहत देना और स्टॉक को फिर से भरना है। मैं खुले तौर पर कहता हूं, हथियारों और युद्ध सामग्री की डिलीवरी में बड़ी देरी हुई है। ये देरी जल्द ही हल हो जाएगी। हमें उन्नत हथियारों की आपूर्ति मिलेगी जो हमारे सैनिकों को सुरक्षित रखेगी और हमें अपने मिशन को पूरा करने के लिए अधिक स्ट्राइक फोर्स देगी। इसके अलावा, युद्ध विराम करने का तीसरा कारण मोर्चों को अलग करना और हमास को अलग-थलग करना है।

बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि युद्ध के दूसरे दिन से, हमास अपने पक्ष में लड़ने के लिए हिजबुल्ला पर भरोसा कर रहा था। हिजबुल्ला के बाहर होने के बाद अब हमास अकेला रह गया है। हम हमास पर अपना दबाव बढ़ाएंगे और इससे हमें अपने बंधकों को रिहा करने के हमारे मिशन में मदद मिलेगी।

गौरतलब है कि पिछले साल 7 अक्तूबर को इजराइल में घातक हमला हुआ था जिसके बाद पश्चिमी एशिया में तनाव फैल गया। यह संघर्ष बाद में कई मोर्चों पर शुरू हो गया जिसमें इस्राइल और लेबनान में मौजूद गुट हिजबुल्ला भी आपस में भिड़ गए। इजराइल और हिजबुल्ला की खूनी जंग में लेबनान में 3750 से अधिक लोग मारे गए हैं और 10 लाख से अधिक लोगों को अपने घरों से बेघर होना पड़ा है।

संघर्ष विराम की शर्तें क्या हैं?

उत्तरी मोर्चे पर लड़ाई को समाप्त करने वाले समझौते में शुरुआती दो महीने के युद्ध विराम की बात कही गई है। समझौते के तहत इजराइली सेना को दक्षिणी लेबनान से हटना होगा और लेबनानी सेना को 60 दिनों के भीतर इस क्षेत्र में तैनात करना होगा, जो हिजबुल्ला का गढ़ है। वहीं हिजबुल्ला लितानी नदी के दक्षिण में सीमा पर अपनी सशस्त्र मौजूदगी खत्म कर देगा, जो इस्राइल की सीमा से लगभग 18 मील दूर है। दक्षिणी लेबनान में लितानी नदी हिजबुल्ला और इजराइली के बीच वर्तमान संघर्ष का केंद्र बनी हुई है। इजराइल, हिजबुल्ला को लितानी नदी से आगे जाने पर जोर दे रहा है और उसने प्रस्ताव दिया है कि लेबनानी सेना और यूनिफिल (लेबनान में संयुक्त राष्ट्र अंतरिम बल) सीमा के बीच और नदी के दक्षिण के क्षेत्र में गश्त करें।

समझौते के बाद क्या क्या बदलेगा?

युद्ध विराम समझौते के बाद एक अंतरराष्ट्रीय समिति गठित की जाएगी ताकि संधि के साथ-साथ संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव 1701 के क्रियान्वयन की निगरानी की जा सके। दरअसल, यूएनएससी के 1701 प्रस्ताव को 2006 में इजराइल और हिजबुल्ला के बीच एक महीने तक चले युद्ध को समाप्त करने के लिए पारित किया गया था, लेकिन कभी भी पूरी तरह से लागू नहीं किया गया। हिजबुल्ला ने दक्षिणी लेबनान में अपनी मौजूदगी कभी खत्म नहीं की, जबकि लेबनान का दावा है कि इजराइल नियमित रूप से उसके हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करता है और उसके क्षेत्र के छोटे-छोटे हिस्सों पर कब्जा करता है।

जैसे ही इजराइली सेना दक्षिणी लेबनान से हटेगी, लेबनानी सेना इन खाली क्षेत्रों में हजारों सैनिकों को तैनात करेगी। इसके साथ ही लेबनानी सेना दक्षिणी लेबनान में पहले से ही मौजूद संयुक्त राष्ट्र पर्यवेक्षक बल को भी तैनात करेगी।

इजराइली मीडिया के अनुसार, इजराइल की सेना पूरी तरह से अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर वापस लौट जाएगी। इसके अलावा, लेबनानी नागरिकों को दक्षिणी लेबनान के गांवों और कस्बों में अपने घरों में लौटने की अनुमति दी जाएगी, जिन्हें उन्होंने खाली कर दिया था।

इजराइल ने ये मांग भी की

वार्ता में इजराइल ने यह भी मांग की है कि हिजबुल्ला द्वारा समझौते का उल्लंघन किये जाने की स्थिति में उसे कार्रवाई की स्वतंत्रता दी जाए। इजराइली अधिकारी इस बात से भी चिंतित हैं कि कहीं हिजबुल्ला वैसा ही हमला न कर दे जैसा हमास ने 7 अक्तूबर 2023 को गाजा से दक्षिणी इस्राइल में किया था।

युद्ध विराम योजना में इन देशों की भी भूमिका

लेबनान और इजराइल इस बात पर असहमत थे कि कौन से देश युद्ध विराम समझौते और यूएनएससी के प्रस्ताव के क्रियान्वयन की निगरानी करने वाली अंतरराष्ट्रीय समिति में शामिल होंगे। हिब्रू मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, इस बात पर सहमति बनी कि अमेरिका इस समझौते के कार्यान्वयन की निगरानी करने वाली अंतर्राष्ट्रीय संस्था का नेतृत्व करेगा और फ्रांस उस पैनल में शामिल होगा।

युद्ध विराम का असर क्या हो सकता है?

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की अगुवाई में रविवार रात को सुरक्षा संबंधी एक बैठक हुई थी। इस दौरान इजराइल के नेताओं और रक्षा से जुड़े लोगों ने युद्ध विराम सौदे के लिए सर्वसम्मति से समर्थन किया। उसी बैठक में नेतन्याहू ने कहा कि इस समझौते से हमास गाजा में अलग-थलग पड़ जाएगा और बंधक समझौते की संभावना बढ़ जाएगी।

एक न्यूज एजेंसी ने बताया कि इजराइल और हिजबुल्ला के बीच युद्ध विराम से क्षेत्रीय तनाव में काफी हद तक कमी आने की उम्मीद है, जिसके कारण इजराइल और ईरान के बीच सीधे युद्ध की आशंका है। हालांकि, यह देखना होगा कि इसका गाजा में इजराइल-हमास युद्ध पर क्या प्रभाव पड़ेगा। हिजबुल्ला लंबे समय तक यह कहता रहा कि वह गाजा में युद्ध खत्म होने तक संघर्ष विराम के लिए सहमत नहीं होगा, लेकिन अब उसने यह शर्त छोड़ दी है।

विश्लेषकों का कहना है कि हिजबुल्ला कमजोर हो गया है, लेकिन वह इजराइल पर लगातार हमले जारी रखे हुए है। रविवार को हिजबुल्ला ने बेरूत में घातक इजराइली हमलों के जवाब में इजराइल में लगभग 250 रॉकेट और अन्य प्रोजेक्टाइल दागे, जिसमें सात लोग घायल हो गए। दक्षिणी लेबनान में हिंसक झड़पें जारी हैं क्योंकि इजराइली सेना रणनीतिक शहरों पर नियंत्रण करने का प्रयास कर रही है।

इजराइल का कहना है कि हिजबुल्ला के साथ युद्ध में उसका लक्ष्य विस्थापित इजराइलियों को सुरक्षित घर वापस लाना है। लेबनान में एक चौथाई आबादी विस्थापित हो गई है और देश के कुछ हिस्से, विशेष रूप से दक्षिणी लेबनान और राजधानी बेरूत के दक्षिणी इलाकों में, नष्ट हो गए हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख