ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

पर्थ: वाका की उछालभरी पिचों पर रोहित शर्मा और विराट कोहली की बेहतरीन पारियों के बावजूद टीम इंडिया को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ और जॉर्ज बैली के शानदार शतकों की बदौलत चार गेंद शेष रहते मैच अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का दूसरा मैच 15 जनवरी को ब्रिसबेन में खेला जाएगा। इससे पहले, भारत ने रोहित शर्मा (नाबाद 171) और विराट कोहली (91) के बीच दूसरे विकेट के लिये ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी 207 रन की साझेदारी की मदद से तीन विकेट पर 309 रन का स्कोर खड़ा किया। इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण के नाम था, जिन्होंने इंदौर में 2001 में 199 रन की साझेदारी की थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख