ताज़ा खबरें

लंदन: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच लाड्स के ऐतिहासिक मैदान पर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। पहले मैच के पहले दिन ही गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला। पहले न्यूजीलैंड की पहली पारी 132 रन पर सिमट गई तो इंग्लैंड ने भी 116 रन के स्कोर पर 7 विकेट गंवा दिए थे। पहले दिन का खेल खत्म होने के वक्त मेजबान टीम 16 रन से पीछे चल रही थी।

इंग्लैंड की हालत भी खस्ता

गुरुवार को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट की शुरुआत हुई। लाड्स के मैदान पर खेले जा रहे इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन टास जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। डेब्यू कर रहे इंग्लिश गेंदबाज मैथ्यू पाट्स और अनुभवी जेम्स एंडरसन की लाजवाब गेंदबाजी के आगे कीवी टीम महज 132 रन ही बना पाई। जवाब में पहली पारी में इंग्लैंड की टीम ने सधी शुरुआत की लेकिन दिन का खेल खत्म होने तक वह मुश्किल में नजर आई।

न्यूजीलैंड की पारी ढही

कीवी टीम पहली पारी में मैच के पहले दिन महज 132 रन तक पहुंच पाई। टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम का टाप आर्डर बुरी तरह से फ्लाप रहा। टाम लेथम और विल यंग 1-1 रन बनाकर आउट हुए, कप्तान केन ने 2 रन बनाए तो डेवोन कान्वे 3 रन के आंकड़े तक ही पहुंच पाए। पहला टेस्ट मैच खेल रहे मैथ्यू ने 9.2 ओवर की गेंदबाजी करते हुए महज 13 रन दिए और 4 विकेट चटकाए। इंग्लिश टीम के सबसे अनुभवी गेंदबाज जेम्स एंडरसन का जलवा अब भी बरकरार है। उन्होंने 16 ओवर में 66 रन देकर चार विकेट चटकाए।

इंग्लैंड की टीम का भी बुरा हाल

न्यूजीलैंड के खिलाफ 59 रन की अच्छी शुरुआत का फायदा मिडिल आर्डर बल्लेबाज नहीं उठा पाए। 92 रन पर टीम सिर्फ 2 विकेट गिरे थे और इसके बाद टीम का स्कोर 100 रन पर सात विकेट हो गया। जैक क्राउले 43 रन की पारी खेलकर आउट हुए इसके बाद टीम ने ओली पोप का विकेट गंवाया। पूर्व कप्तान जो रूट 11 रन बनाकर वापस लौटे और फिर टीम यहां से बिखर गई। 92 रन पर रूट का विकेट गिरा फिर 96 के स्कोर पर एलेक्स लीस आउट हुए। इसके ठीक बाद जब स्कोर 98 रन था तो कप्तान बेन स्टोक्स आउट हो गए। टीम के जब 100 रन पूरे हुए तो जानी बेयरस्टो और मैथ्यू पाट्स अपना विकेट गंवा बैठे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख