ताज़ा खबरें

हरारे: अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में 6 विकेट से हरा दिया है। हरारे स्पोर्ट्स क्लब में पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 159 रन बनाए। इसके जवाब में अफगानिस्तान ने हजरतुल्लाह जजई और नजीबुल्लाह जादरान के पारियों की बदौलत 4 गेंद शेष रहते ये मैच अपने नाम किया। इस दौरे पर अफगानिस्तान की ये लगातार चौथी हार है। इससे पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज में अफगानिस्तान ने क्लीव स्वीप किया।

160 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत अच्छी हुई। हजरतुल्लाह जजई और रहमानुल्लाह गुरबाजी के बीच पहले विकेट के लिए 83 रन की साझेदारी हुई। हजरतुल्लाह ने 45 रन बनाए, जबकि गुरबाज ने 36 गेंद में 33 रन बनाए। उसमान घानी सिर्फ 1 रन बना सके। दरवेश रसूली ने 20 गेंदों में 11 रन का योगदान दिया। नजीबुल्लाह जादरान और मोहम्मद नबी ने आखिरी में टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। नजीबुल्लाह ने 25 गेंद में 44 रन की पारी खेली। जिम्बाब्वे की ओर से गेंदबाज रयान बर्ल ने सर्वाधिक तीन विकेट झटके।

बर्लिन: दुनिया की नंबर एक रैंकिंग की महिला टेनिस खिलाड़ी इगा स्वितेक ने कंधे की समस्या के कारण अगले सप्ताह यहां होने वाले ग्रास (घसियाले) कोर्ट टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया। उन्होंने शुक्रवार को कहा कि उन्हें विंबलडन से पहले आराम करने की जरूरत है।

हाल ही में फ्रेंच ओपन के खिताब को दूसरी बार जीतने वालीं स्वितेक से पहले रैंकिंग में दूसरे और तीसरे स्थान पर काबिज एनेट कोंटावेइट और पाउला बडोसा के अलावा पूर्व नंबर एक नाओमी ओसाका भी टूर्नामेंट से हट गई हैं।

स्वितेक ने ट्विटर पर लिखा कि वह ‘बार-बार कंधे में परेशानी का सामना कर रही हूं। मैं विंबलडन के लिए तरोताजा होने और आराम पर ध्यान केंद्रित करूंगी।’ यह 21 साल की खिलाड़ी लगातार 35 मैचों से अजेय है।

नई दिल्ली: डिफेंडिंग वर्ल्ड चैंपियन निकहत जरीन (50 किग्रा) और ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट लवलीना बोरगोहेन (70 किग्रा) ने शनिवार को सेलेक्शन ट्रायल्स में दबदबे भरी जीत से राष्ट्रमंडल खेलों के लिए भारतीय टीम में अपनी जगह बना ली। दो बार की स्ट्रेंड्जा मेमोरियल स्वर्ण पदक विजेता निकहत ने हरियाणा की मीनाक्षी को सर्वसम्मत फैसले में 7-0 से हराया जबकि लवलीना ने इसी अंतर से रेलवे की पूजा को पराजित किया। नीतू (48 किग्रा) और जैसमीन (60 किग्रा) ने भी राष्ट्रमंडल खेलों के लिए टीम में अपने स्थान पक्के किए।

निकहत अपने मुकाबले के दौरान पूरी तरह नियंत्रण में दिखीं और उन्होंने रिंग का पूरा इस्तेमाल करते हुए दमदार मुक्के जड़े। दो बार की पूर्व युवा विश्व चैम्पियन नीतू ने खंडित फैसले में 2019 रजत पदक विजेता मंजू रानी पर 5-2 से जीत दर्ज की। हरियाणा की मुक्केबाज का यह साल शानदार रहा है जिसमें उन्होंने इस साल स्ट्रेंड्जा मेमोरियल में स्वर्ण पदक भी जीता।

स्टैवैगनर: युवा भारतीय ग्रैंडमास्टर (जीएम) आर प्रागनानंदा नार्वे शतरंज ग्रुप ए ओपन शतरंज टूर्नामेंट के नौ दौर के मुकाबले में 7.5 अंकों के साथ विजेता बने। शीर्ष वरीयता प्राप्त 16 वर्षीय जीएम ने शानदार लय को जारी रखते हुए पूरे टूर्नामेंट के दौरान अजेय रहे। उन्होंने शुक्रवार की देर रात साथी भारतीय अंतरराष्ट्रीय मास्टर (आईएम) वी प्रणीत पर जीत के साथ टूर्नामेंट का समापन किया।

प्रागनानंदा (ईएलओ 2642) दूसरे स्थान पर काबिज आईएम मार्सेल एफ्रोइम्स्की (इजराइल) और आईएम जंग मिन सेओ (स्वीडन) से एक अंक आगे रहे।

प्रणीत छह अंकों के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर थे, लेकिन कम टाई-ब्रेक स्कोर के कारण आखिरी तालिका में छठे स्थान पर खिसक गये।

प्रणीत के अलावा प्रज्ञानानंद ने विक्टर मिखलेव्स्की (आठवां दौर), विटाली कुनिन (छठा दौर), मुखमदजोखिद सुयारोव (चौथा दौर), सेमेन मुतुसोव (दूसरा दौर) और माथियास उननेलैंड (पहला दौर) को शिकस्त दी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख