ताज़ा खबरें

लखनऊ: शीर्ष वरीय और ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू ने सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप में संघर्ष भरी जीत के साथ महिला सिंगल्‍स के क्वार्टर फाइनल में स्थान सुनिश्चित कर लिया। पुरुष सिंगल्‍स में राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन भारत के लक्ष्य सेन ने आसान जीत दर्ज करते हुए अंतिम-आठ का टिकट हासिल किया।

बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकादमी में गुरुवार को प्री-क्वार्टर फाइनल में शीर्ष वरीय सिंधू ने हमवतन इरा शर्मा को 21-10, 12-21, 21-15 से जीत दर्ज की। इरा की विश्व रैंकिंग 147 है, जबकि सिंधू 18वें नंबर पर हैं। लेकिन इरा ने ओलंपिक रजत पदक विजेता को आसानी से जीत नहीं दर्ज करने दी। सिंधू क्वार्टर फाइनल में शुक्रवार को चीन की डाई वांग से भिड़ेंगी।

पुरुष वर्ग में शीर्ष वरीय लक्ष्य सेन का जीत का सिलसिला जारी रहा। उन्होंने प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में इजरायल के डेनियल डुबोवेंको को आसानी से 21-14, 21-13 से पराजित किया। राष्ट्रमंडल खेल के स्वर्ण व विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता लक्ष्य अब क्वार्टर फाइनल में भारत के एम. लुआंग मेरबा से भिड़ेंगे।

पीवी सिंधू का बयान

निश्चित तौर पर इरा ने बढि़या प्रदर्शन किया। मैच के दौरान मुझसे कुछ गलतियां हुईं, जिसका उसने फायदा उठाया। हालांकि, दूसरा गेम हारने के बाद मैंने अपना आत्मविश्वास बनाए रखा और यही वजह है कि तीसरे गेम में जीत दर्ज करने में सफल रही।

लक्ष्‍य सेन का बयान

कोर्ट पर कोई कमजोर नहीं होता है। सबका दिन होता है। कई बार शीर्ष वरीय खिलाड़ी गैर वरीय से हारते हैं। अभी मेरा ध्यान इस टूर्नामेंट पर है। यहां जीतने के लिए आया हूं। फिलहाल, अगले मैच पर ध्यान है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख