ताज़ा खबरें

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): शीतकालीन सत्र के दौरान संसद के दोनों सदनों में आज यानि गुरुवार को भी हंगामा जारी रहा, जिसके चलते गुरुवार को भी संसद में कोई काम नहीं हो सका और सदन की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई। इससे पहले सोमवार से शुरू हुई लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही भी हंगामे की भेंट चढ़ चुकी है। विपक्ष सदन में गौतम अडानी पर लगे आरोपों, यूपी के संभल में बवाल, मणिपुर हिंसा, बेरोजगारी और महंगाई समेत कई मुद्दों पर चर्चा की मांग करते हुए हंगामा कर रहा है।

सुबह लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी ने अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी शुरू कर दी। हंगामे के दौरान लोकसभा अध्यक्ष ने विपक्षी सांसदों को शांत रहने की अपील की और कहा कि वे सदन चलने दें, लेकिन विपक्षी सांसद नहीं माने। इसके बाद विपक्ष के हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। संसद की कार्यवाही दोपहर 12 बजे शुरू हुई, लेकिन विपक्ष का हंगामा बदस्तूर जारी रहा। जिसके बाद संसद की कार्यवाही शुक्रवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

राज्यसभा सभापति ने विपक्ष के रवैये से जताई कड़ी नाराजगी

उधर, लोकसभा की तरह ही राज्यसभा में भी विपक्ष अडानी मामले पर चर्चा के लिए अड़ा रहा, जिसके बाद राज्यसभा की कार्यवाही भी दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई। इससे पहले राज्यसभा में सदन की कार्यवाही के दौरान सभापति जगदीप धनखड़ ने विपक्ष के रवैये से कड़ी नाराजगी जताई और कहा कि संसदीय विवादों से लोकतंत्र कमजोर होता है। दरअसल राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया। विपक्षी सांसद अडानी मामले पर चर्चा की मांग पर अड़े रहे। इस पर सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि 'यह सदन बहस के सदन से कहीं ज्यादा है। संसदीय विवादों से हमारा लोकतंत्र कमजोर होता है।'

दोपहर 12 बजे राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते विपक्षी सदस्यों ने नारेबाजी शुरू कर दी। सदन में शोरशराबे की बीच सदन की कार्यवाही को कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

प्रियंका गांधी ने ली सांसद पद की शपथ

संसद की कार्यवाही शुरू होते ही प्रियंका गांधी ने सांसद पद की शपथ ली। प्रियंका गांधी ने संविधान की प्रति हाथ में लेकर शपथ ली। इसके बाद जैसे ही प्रश्नकाल शुरू हुआ, वैसे ही विपक्षी सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया।

प्रियंका गांधी को लेकर कांग्रेस सांसदों में उत्साह

संसद की कार्यवाही भले ही नहीं हो पा रही है, लेकिन विपक्षी सांसदों में प्रियंका गांधी के संसद पहुंचने को लेकर काफी उत्साह है। यही वजह है कि संसद में प्रियंका गांधी के पहले दिन कांग्रेस सांसदों में उनके साथ तस्वीर खिंचवाने का उत्साह बना रहा। खुद राहुल गांधी भी प्रियंका गांधी की संसद भवन में तस्वीरें खींचते दिखाई दिए।

वक्फ विधेयक को लेकर बनी जेपीसी का कार्यकाल बढ़ाया गया

वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर बनी संयुक्त संसदीय समिति का कार्यकाल बढ़ गया है। लोकसभा ने भी इसे मंजूरी दे दी है। मंजूरी के बाद जेपीसी का कार्यकाल बजट सत्र के आखिरी दिन तक रहेगा। जेपीसी को वक्फ विधेयक पर अपनी रिपोर्ट संसद की शीतकालीन सत्र में पेश करनी थी, लेकिन विपक्षी सांसदों की मांग पर इसका कार्यकाल बजट सत्र के आखिरी दिन तक
के लिए बढा दिया है।

बांग्लादेश के हालात पर संसद भवन में उच्चस्तरीय बैठक

बांग्लादेश के हालात पर संसद भवन में आज प्रधानमंत्री मोदी, विदेश मंत्री एस जयशंकर और अन्य शीर्ष नेता और अधिकारी बैठक कर रहे हैं। बांग्लादेश में इस्कॉन के प्रमुख चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी और अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ हिंसा से देश के लोगों में भी कड़ी नाराजगी और गुस्से का भाव है।

सुरजेवाला ने राज्यसभा में बिजनेस सस्पेंशन नोटिस दिया

कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने अडानी मुद्दे पर चर्चा के लिए नियम 267 के तहत राज्यसभा में बिजनेस सस्पेंशन नोटिस दिया।

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख