ताज़ा खबरें

मुंबई: आईपीएल 2022 के लीग स्टेज का आखिरी यानि कि 70वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। पंजाब ने इस मैच को 5 विकेट से जीतकर सीजन का अंत अच्छे नोट पर किया। ये दोनों टीमें प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी थी ऐसे में यह सिर्फ एक औपचारिक मैच था। पंजाब इस जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में 6ठें पायदान पर पहुंच गई है, वहीं हैदराबाद 8वें स्थान पर है। हैदराबाद ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब के सामने 158 रनों का लक्ष्य रखा था। पंजाब ने इस स्कोर को 29 गेंदें शेष रहते हासिल कर लिया। हरप्रीत बरार को उनकी लाजवाब गेंदबाजी के चलते मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।

158 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की सलामी जोड़ी जॉनी बेयरस्टो (23) और शिखर धवन (39) ने तेज तर्रार शुरुआत दी थी। बेयरस्टो के विकेट के बाद पंजाब ने शाहरुख खान और मयंक अग्रवाल के रूप में कुछ जल्दी विकेट खोए।

मुंबई: आईपीएल 2022 के 69वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 69 रनों से मात दी। मुंबई की इस जीत से दिल्ली का प्लेऑफ में पहुंचने का सपना टूटा, वहीं आरसीबी के हाथ नॉकआउट का टिकट लगा। बैंगलोर प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बनी, उनसे पहले गुजरात टाइटंस, राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स नॉकआउट मुकाबलों के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई के सामने 160 रनों का लक्ष्य रखा था। टीम ने इसे 5 गेंदें शेष रहते हासिल कर लिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआच अच्छी नहीं रही थी। कप्तान रोहित शर्मा 12 गेंदों पर दो रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद ईशान किशन ने 48 और डेवाल्ड ब्रेविस ने 37 रन की पारी खेली। दोनों खिलाड़ियों की यह पारी काफी धीमी थी जिस वजह से मुंबई मैच में पिछड़ गई थी, मगर अंत में टिम डेविड ने 11 गेंदों पर 34 रन की पारी खेलकर दिल्ली के मुंह से जीत छीनी, इस दौरान तिलक वर्मा ने 17 गेंदों पर 21 रन बनाकर उनका साथ दिया।

मुंबई: आईपीएल 2022 का 68वें लीग मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने बाजी अपने नाम की। संजू सैमसन की अगुआई में राजस्थान रॉयल्स ने रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को पांच विकेट से हराया। राजस्थान की टीम इस जीत के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई और अब उसका सामना पहले क्वॉलिफायर गुजरात टाइटंस से होगा। दोनों टीमों को फाइनल में पहुंचने के दो मौके मिलेंगे।

मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए मैच में राजस्थान ने चेन्नई के 151 रन के लक्ष्य को पांच विकेट खोकर और दो गेंदें शेष रहते हुए हासिल कर लिया। राजस्थान की तरफ से यशस्वी जायसवाल ने सबसे अधिक 59 रन बनाए जबकि रविचंद्रन अश्विन 23 गेंदों में 40 रन बनाकर नाबाद रहे। चेन्नई के 151 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। जोस बटलर दूसरे ओवर में दो रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें सिमरजीत सिंह ने मोईन अली के हाथों कैच कराया। दूसरे छोर पर यशस्वी जायसवाल ने संजू सैमसन के साथ मिलकर पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी की।

मुंबई: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने गुजरात टाइटंस को 8 विकेट से हरा दिया है। विराट कोहली ने सर्वाधिक 73 रन बनाए। गुजरात ने कप्तान हार्दिक पांड्या की नाबाद 62 रन की शानदार कप्तानी पारी से 20 ओवर में पांच विकेट पर 168 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया, लेकिन बैंगलोर ने 18.4 ओवर में दो विकेट पर 170 रन बनाकर मैच जीत लिया। बैंगलोर की 14 मैचों में यह आठवीं जीत रही और वह 16 अंकों के साथ तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गया है लेकिन उसका नेट रन रेट माइनस में होना उसके लिए अंत में नुकसानदायक हो सकता है। बैंगलोर की उम्मीदें अब दिल्ली के आखिरी मैच के परिणाम पर निर्भर करेंगी जिसका प्लस में रन रेट है। आरसीबी की जीत से पंजाब और हैदराबाद टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 168 रन बनाए हैं। इसके जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 18.4 ओवर में 2 विकेट पर 170 रन बनाकर ये मैच 8 विकेट से जीता। बैंगलोर की ओर से विराट कोहली ने 54 गेंद में सर्वाधिक 73 रन बनाए। फाफ ने 38 गेंद में 44 रन बनाए। ग्लेन मैक्सवेल ने 18 गेंद में 40 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख