ताज़ा खबरें

नई दिल्ली: स्टार धाविका हिमा दास को जिस 400 मीटर में शानदार प्रदर्शन से 2018 में प्रसिद्धि मिली थी वह उसमें फिर से वापसी करने के लिये प्रतिबद्ध है और उन्होंने एक साल के लिये स्थगित किये गये एशियाई खेलों में अपनी इस प्रिय स्पर्धा में हिस्सा लेने को अपना लक्ष्य बनाया है। इस 22 वर्षीय एथलीट ने आखिरी बार किसी बड़ी प्रतियोगिता में 400 मीटर दौड़ में अप्रैल 2019 में दोहा में एशियाई चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था। पीठ दर्द के कारण तब वह दौड़ के बीच से हट गई थी। हिमा ने बाद में 2019 में चेक गणराज्य में छोटी श्रेणी की दो प्रतियोगिताओं में 400 मीटर में दौड़ लगाई, लेकिन तब से उन्होंने इस दौड़ में भाग नहीं लिया। वह पीठ की चोट के कारण 2019 में विश्व चैंपियनशिप में हिस्सा नहीं ले पायी थी।

हिमा ने यहां राष्ट्रीय अंतरराज्यीय चैंपियनशिप में 100 मीटर दौड़ में 10.43 सेकेंड के अपने व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ समय के साथ स्वर्ण पदक जीतने के बाद कहा, ''मैंने 400 मीटर दौड़ को अपनी योजना से नहीं हटाया है। यह (चोट से उबरना) एक लंबी प्रक्रिया है।

कोलकाता: शनिवार को भारत और अफगानिस्तान के बीच एएफसी एशियाई कप क्वालीफायर का मुकाबला खेला गया। तीसरे राउंड में भारत ने अफगानिस्तान को 2-1 से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। भारतीय टीम की इस जीत के बाद बौखलाए अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने भारतीय टीम से हाथापाई की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। यह मैच कोलकाता के वीवायबीके स्टेडियम में खेला गया था।

मैच हारने के बाद अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने भारत के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया। वायरल वीडियो में, तीन अफगानिस्तान और दो भारतीय खिलाड़ियों को शुरू में हाथापाई बढ़ने से पहले धक्का-मुक्की करते देखा जा सकता है। हालांकि, भारतीय गोलकीपर गुरप्रीत सिंह ने दोनों पक्षों के खिलाड़ियों को शांत करने की काफी कोशिश की, लेकिन उन्हें भी अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने धक्का दे दिया। इस दृश्य को देखकर, एएफसी अधिकारी मैदान पर पहुंचे लेकिन हाथापाई ही तेज हो गई। हालांकि मारपीट क्यों हुई इसकी वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है।

नई दिल्ली: गोलकीपर पी आर श्रीजेश ने निर्धारित समय के भीतर कई गोल बचाने के बाद रोमांचक पेनल्टी शूटआउट में एक पेनल्टी स्ट्रोक बचाया, जिसकी मदद से भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने ओलंपिक चैम्पियन बेल्जियम को एफआईएच प्रो लीग के पहले मैच में 5-4 से हरा दिया। भारतीय टीम 1-3 से पीछे थी जब आठ मिनट का ही खेल बचा था लेकिन स्कोर 3-3 से बराबर करके मैच को शूटआउट में खींच दिया। श्रीजेश ने अलेक्जेंडर हेंडरिक्स का शॉट बचाया, जो तीसरी पेनल्टी लेने उतरे थे। शूटआउट जब 4-4 से बराबरी पर था तब आकाशदीप ने गोल करके स्कोर 5-4 कर दिया।

मैच के दौरान श्रीजेश ने कई गोल बचाये लेकिन आखिरी क्वार्टर में बचाये गए दो गोल काफी महत्वपूर्ण साबित हुए। पहले क्वार्टर में कोई गोल नहीं हो सका जिसमें श्रीजेश ने दो शॉट बचाये।

दूसरे क्वार्टर की शुरूआत में भारत के लिये शमशेर सिंह ने 18वें मिनट में गोल दागा। बेल्जियम ने तीन मिनट बाद ही सेड्रिक चार्लियर के गोल पर बराबरी की।

नई दिल्ली: श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने कप्तानी पारी खेलते हुए तीसरे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम को एक शानदार जीत दिलाई है। ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में शनिवार को पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 176 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में श्रीलंका के शीर्ष बल्लेबाजों ने फिर निराश किया लेकिन टीम के कप्तान शनाका ने अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को गेम में अंत तक बनाए रखा और 1 गेंद शेष रहते टीम को रोमांचक जीत दिलाई।

177 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं रही। दनुष्का गुणथिलक सिर्फ 12 गेंद में 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हालांकि पथुम निसानका और चरित असलंका ने पारी को संभालने की कोशिश की और दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 42 रन की साझेदारी हुई। लेकिन असलंका और निसानका के आउट होने के बाद श्रीलंका के लगातार विकेट गिरते गए, जिसके बाद टीम संभल नहीं सकी। हालांकि कप्तान ने आखिरी ओवरों में दमदार प्रदर्शन किया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख