ताज़ा खबरें

पेरिस: फ्रेंच ओपन के तीसरे दौर में भारत की सानिया मिर्जा और चेक गणराज्य की लूसी ह्राडेका की जोड़ी को अमेरिका की कोको गुआफ और जेस्सिका पेगुला के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही यह जोड़ी टूर्नामेंट से बाहर हो गई। महिला युगल में तीसरी दौर के मैच में अमेरिकी जोड़ी ने 6-4, 3-6 के अंतर से जीत हासिल की और अगले राउंड में प्रवेश किया। इस मैच में शुरुआत से ही अमेरिकी जोड़ी सानिया और ह्राडेका की जोड़ी पर भारी रही और अंत में मैच भी अपने नाम किया।

पहले सेट में ही अमेरिकी जोड़ी ने 3-0 की बढ़त ले ली थी। इसके बाद सानिया-ह्राडेका ने वापसी की और 5-4 के स्कोर पर पहुंची, लेकिन अंत में पहला सेट 6-5 के अंतर से गंवा दिया। दूसरे सेट में सानिया और ह्राडेका की 10वीं सीड जोड़ी ने अच्छी शुरुआत की और 2-0 की बढ़त बनाई। इसके बाद अमेरिकी जोड़ी ने वापसी करते हुए 2-2 की बराबरी की। एक समय स्कोर 3-3 की बराबरी पर था, लेकिन अंत में कोको गुआफ और जेस्सिका पेगुला की जोड़ी ने 6-5 के अंतर से मैच अपने नाम किया।

नडाल ने जोकोविच को दी मात

पुरुष एकल में राफेल नडाल ने दुनिया के नंबर एक पुरुष खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। 13 बार के चैंपियन नडाल और जोकोविच के बीच शानदार मुकाबला हुआ, लेकिन अंत में नडाल ने यह मैच 6-2, 4-6, 6-2, 7-6 के अंतर से जीत लिया। अब सेमीफाइनल मैच में उनका सामना जर्मनी के एलेक्सजेंडर ज्वेरेव से होगा।

जोकोविच ने पिछले साल नडाल को हराकर फ्रेंच ओपन अपने नाम किया था। अब नडाल ने उन्हें हराकर पिछले साल की हार का बदला ले लिया है। नडाल सबसे ज्यादा 13 बार फ्रेंच ओपन जीत चुके हैं। इस टूर्नामेंट में वो सिर्फ तीन बार हारे हैं और दो बार उन्हें जोकोविच ने मात दी है।

नडाल 15वीं बार फ्रेंच ओपन का सेमीफाइनल खेलते दिखेंगे। नडाल रिकॉर्ड 22वां ग्रैंड स्लैम जीतने से नडाल बस दो कदम दूर खड़े हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख