पेरिस: विश्व की नंबर एक खिलाड़ी पोलैंड की इगा स्वियातेक ने फाइनल में अमेरिका की युवा खिलाड़ी कोको गॉफ को काफी आसानी से शनिवार को 6-1, 6-3 से हराकर दूसरी बार फ्रेंच ओपन का महिला खिताब जीत लिया। नंबर एक खिलाड़ी स्वियातेक ने अपने लगातार 35वें मैच में जीत दर्ज की। पोलैंड की इगा स्वियातेक ने अमेरिकी युवा स्टार कोको गॉफ के खिलाफ 6-1, 6-3 से जीत के साथ अपना दूसरा रोलांड गैरोस खिताब जीता।
अपना पहला ग्रैंड स्लेम फ़ाइनल खेल रही गॉफ खिताबी मुकाबले में स्वियातेक के सामने कोई खास चुनौती पेश नहीं कर सकीं और लगातार सेटों में हार गयीं। 21 वर्षीय इगा स्वियातेक ने गॉफ पर केवल 68 मिनट में 6-1, 6-3 से जीत दर्ज की। टेनिस में मेजर एकल खिताब जीतने वाली अपनी देश की इस इकलौती खिलाड़ी ने इसके साथ ही इस सदी (साल 2000 के बाद) में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में वीनस विलियम्स के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। इगा स्वियातेक अब गॉफ के साथ अपने करियर की तीनों मैच जीत चुकी हैं, जो अपना पहला बड़ा फाइनल खेल रही थीं।
इस साल लगातार छठा खिताब जीतने के बाद स्वियातेक ने अपने दोस्तों और परिवार के साथ जश्न मनाया और इस सत्र में उनके जीत-हार का रिकॉर्ड 42-3 है।