ताज़ा खबरें
नफरत फैलाती है बीजेपी, भगवा पहनने से कोई योगी नहीं होता: अखिलेश

गुवाहाटी: असम के नागांव जिले के रूपोहिहाट में गुरुवार को धुबरी से कांग्रेस के लोकसभा सदस्य रकीबुल हुसैन और उनके सुरक्षा अधिकारियों (पीएसओ) पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया, जिसमें सांसद बाल-बाल बच गए। हमलावरों ने सांसद के साथ धक्का-मुक्की कर उन्हें गिरा दिया और फिर बैट से उन पर हमला किया। इस दौरान बीच-बचाव करने की कोशिश कर रहे सुरक्षा कर्मियों पर भी हमलावरों ने हमला किया और उनके हथियार छीनने की कोशिश की। हमलावर काले कपड़े से चेहरा ढंके थे।

घटना के वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि काले कपड़े से चेहरा ढके हमलावर किस तरह सांसद पर हमला कर रहे हैं। पुलिस ने सांसद पर हमले की घटना की पुष्टि की है। नगांव पुलिस ने बताया कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक बैठक में शामिल होने गए सांसद रकीबुल हुसैन पर लोगों के एक समूह ने क्रिकेट बल्लों से हमला किया, जिनके चेहरे काले कपड़े से ढके हुए थे। पीएसओ ने सांसद को बचाने की कोशिश की, लेकिन उन पर भी हमला किया गया।

डिब्रूगढ़: देश में एचएमपीवी वायरस के मामले लगातर सामने आ रहे हैं। इसी बीच असम में भी एक मामला सामने आया है। यहां के लखीमपुर में 10 महीने का एक बच्चा एचएमपीवी वायरस से संक्रमित है। बच्चे को वर्तमान में डिब्रूगढ़ के असम मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों का कहना है कि बच्चे स्थिति स्थिर है और चिंता की कोई बात नहीं है।

देश में अब तक 15 केस आए सामने

असम में सामने आए ये इस मामले के बाद देश में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के कुल 15 केस हो गए हैं। सबसे ज्यादा 4 मामले गुजरात में हैं। शुक्रवार को राजस्थान और गुजरात में एक-एक केस मिला था। इससे पहले गुरुवार को 3 केस सामने आए थे।

सिक्किम सरकार ने जारी की हेल्‍थ एडवाइजरी

चीन में एचएमपीवी के कारण इस बीमारी के मामले बढ़ रहे है। मामलों में बढ़ोतरी से संबंधित हालिया रिपोर्टों के मद्देनजर सिक्किम सरकार ने स्थिति पर बारीकी से नजर रखने के लिए एक एडवाइजरी जारी की है।

गुवाहाटी: असम के दीमा हसाओ जिले में कोयला खदान में फंसे नौ मजदूरों में से एक का शव सेना के गोताखोरों ने बुधवार को बचाव अभियान के तीसरे दिन बरामद कर लिया। अधिकारियों ने बताया कि 8 अन्य खनिकों के बचने की संभावना कम है, हालांकि नौसेना, सेना, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के कर्मियों की एक टीम ने खनिकों को बचाने के प्रयास तेज कर दिए हैं।

बाकी 8 मजदूरों को बचाने का अभियान जारी

सोमवार को उमरंगसो के 3 किलो क्षेत्र में स्थित असम कोयला खदान में अचानक पानी भर जाने से 9 मजदूर फंस गए थे। अधिकारियों ने बताया कि बचाव दल बारी-बारी से खदान में प्रवेश कर रहे हैं और अभियान चौबीस घंटे जारी है। गोताखोरों ने सतह से लगभग 85 फुट नीचे शव देखा। मृतक की पहचान नेपाल के उदयपुर जिले के गंगा बहादुर श्रेष्ठो के तौर पर हुई है। विशेष पुलिस महानिदेशक हरमीत सिंह ने कहा, “उसके परिवार के सदस्यों से संपर्क कर लिया गया है और शव को जांच और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।”

गुवाहाटी: असम के दीमा हसाओ जिले के उमरंगसो क्षेत्र में कल एक कोयला खदान में फंसे 9 लोगों को बचाने के लिए भारतीय सेना, असम राइफल्स, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीमें और अन्य एजेंसियां ​​बचाव अभियान में लगी हुई हैं। भारतीय सेना ने असम के दीमा हसाओ जिले के उमरांगशु इलाके में फंसे मजदूरों को बचाने के लिए एक रिलीफ टास्क फोर्स की तैनाती की है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने फंसे हुए मजदूरों को बचाने के लिए सेना से सहायता मांगी।

एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने कहा, "भारतीय सेना ने असम के दीमा हसाओ जिले के सुदूर औद्योगिक शहर उमरंगशु में फंसे खनिकों को बचाने के लिए एक राहत कार्य बल तैनात किया है। टास्क फोर्स गोताखोरों, सैपर्स और अन्य आवश्यक चीजों से लैस है।

अधिकारी ने कहा, "राहत टास्क फोर्स में गोताखोरों, सैपर्स और अन्य संबंधित कर्मियों जैसे विशेषज्ञ शामिल हैं, जिनके पास आवश्यक उपकरण हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख