ताज़ा खबरें
केजरीवाल के खिलाफ कार्यवाही पर रोक से दिल्ली हाईकोर्ट का इंकार
गौतम अडानी पर रिश्वत देने, धोखाधड़ी के आरोप, यूएस में मामला दर्ज

बारपेटा (जनादेश ब्यूरो): कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने असम के बारपेटा में एक चुनावी सभी को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। खड़गे ने कहा कि आज हम देश में गेहूं, चावल और दालों की मात्रा का उत्पादन कर रहे हैं। इंदिरा और नेहरू के कारण ही देश में हरित क्रांति और श्वेत क्रांति आई।

खड़गे ने नेहरू-इंदिरा का जिक्र कर मोदी पर साधा निशाना

मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, 'बीजेपी विज्ञापन देती है और कहती है कि पीएम मोदी ही एकमात्र ऐसे व्यक्ति हैं, जो सिर्फ गरीबों की मदद के लिए पैदा हुए हैं। एक ऐसे देश में जहां चावल और गेहूं का उत्पादन पर्याप्त नहीं था और हमें अमेरिका से आयात करना था। आज हम गेहूं, चावल और दालों की मात्रा का उत्पादन कर रहे हैं, जो देश के लोगों के लिए भोजन के लिए पर्याप्त हैं। यह सब कांग्रेस, पंडित जवाहर लाल नेहरू और इंदिरा गांधी के कारण हुआ है।'' खड़गे ने आगे कहा कि जवाहर लाल नेहरू और इंदिरा गांधी के कारण ही देश में हरित क्रांति और श्वेत क्रांति आई।

गुवाहाटी (जनादेश ब्यूरो): वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने दावा किया कि असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा उस सबसे पुरानी पार्टी के बिना "कहीं नहीं होते" जिसने राज्य में अपने शासन के दौरान उन्हें "पहचान और पद" दिया था।

सरमा “भाजपा की वॉशिंग मशीन” में पहुंचने वाले पहले थे: जयराम

कांग्रेस महासचिव ने यहां एक साक्षात्कार में दावा किया कि सरमा सबसे पुरानी पार्टी में से एक थे, जिन्होंने सत्ता खोने के बाद सबसे पुरानी पार्टी छोड़ दी और “भाजपा की वॉशिंग मशीन” में शामिल हो गए। उन्होंने कहा, “पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के कार्यकाल के दौरान कांग्रेस ने उन्हें अधिकार और जिम्मेदारी के साथ-साथ पहचान और पद दिया। लेकिन उन्होंने पार्टी को उस समय धोखा देने का फैसला किया जब वह सत्ता में नहीं थी। बड़े दुख की बात है कि जिन्हें जिम्मेदार पद दिया गया, वे अवसरवादी निकल आए। लेकिन इससे हमारा आत्मविश्वास नहीं टूटा है।''

राज्यसभा सांसद ने कहा, "अवसरवादियों" का कांग्रेस छोड़ना वास्तव में पार्टी के पक्ष में काम करता है, जिससे वैचारिक रूप से प्रतिबद्ध युवाओं के लिए रास्ता बनता है।

गुवाहाटी/कोलकाता: इस समय मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिल रहा है। देश के कई हिस्सों में जहां लोग तेज धूप से परेशान हैं, वहीं कई जगहों पर भारी बारिश से समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच, आज पश्चिम बंगाल समेत पूर्वोत्तर के कई हिस्सों में हुई भारी बारिश और तूफान ने वहां तबाही वाला मंजर ला दिया है। अचानक हुई तेज बारिश-तूफान और ओलावृष्टि से असम में जहां लोगों के घरों, फसलों को नुकसान पहुंचा है।

गुवाहाटी एयरपोर्ट के फोरकोर्ट एरिया में छत का एक हिस्सा टूटा

वहीं, गुवाहाटी में स्थित गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर भी पानी भर गया है। एयरपोर्ट के अंदर आई बाढ़ के कारण वहां दीवारों, छतों को भारी नुकसान पहुंचा है। इसके खौफनाक वीडियो भी सामने आए हैं। दूसरी ओर पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में चार लोगों की मौत हो गई और कम से कम 70 लोग घायल हो गए।

गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के बारे में वहां के सीएओ उत्पल बरुआ ने बताया कि भारी बारिश और तूफान के कारण एक पेड़ उखड़ गया है, जिससे टर्मिनल तक लोगों और ईंधन की आपूर्ति में बाधा आई है।

गुवाहाटी: तीन दिन पहले आईएसआईएस इंडिया के प्रमुख हारिस फारूकी उर्फ हरीश अजमल फारुखी को गिरफ्तार किया गया था। मामले में ताबड़तोड़ छानबीन के बीच आईएसआईएस से संबंध के आरोप में आईआईटी गुवाहाटी का छात्र तौसीफ अली फारूकी गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत गिरफ्तार किया गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी।

पूछताछ में मिले कई विश्वसनीय सबूत, लिया हिरासत में

गौरतलब है कि आरोपी तौसीफ अली फारूकी, जो आईआईटी गुवाहाटी में बायोसाइंस के चौथे वर्ष का छात्रा है, उसे शनिवार को गिरफ्तार किया गया था। असम पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के महानिरीक्षक पार्थसारथी महंत ने बताया कि उससे पूछताछ के बाद हमें आईएसआईएस के साथ उसके संबंधों के विश्वसनीय सबूत मिले। जिसके आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी पार्थसारथी महंत ने कहा कि हमने आरोपी छात्र को अदालत में पेश किया, जिसने 10 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख