ताज़ा खबरें
अमेरिका ने भारत को दी कृषि उत्पादों पर 100 फीसद टैरिफ की धमकी

अहमदाबाद: साई सुदर्शन की बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 36 रन से हराकर जीत का खाता खोला। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सुदर्शन के अर्धशतक की मदद से 20 ओवर में आठ विकेट पर 196 रन बनाए। जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम निर्धारित ओवर में छह विकेट पर 160 रन ही बना सकी।

मुंबई इंडियंस के सामने 197 रनों का लक्ष्य था। इसके जवाब में मुंबई इंडियंस की शुरुआत बहुत खराब रही क्योंकि 35 रन के स्कोर तक दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। रोहित शर्मा ने 8 और रायन रिकेल्टन केवल 6 रन बनाकर आउट हो गए। सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा के बीच जरूर 62 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन गुजरात के गेंदबाज मैच पर पकड़ मजबूत करते जा रहे थे। मिडिल ओवरो में गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों ने ऐसा कहर बरपाया कि मुंबई ने 27 रनों के अंतराल में 4 बड़े विकेट गंवा दिए थे। मुंबई एक समय 2 विकेट के नुकसान पर 97 रन बनाकर खेल रही थी, लेकिन तभी तिलक वर्मा 39 रन बनाकर आउट हो गए।

यहां से विकेटों का ऐसा पतझड़ शुरू हुआ कि मुंबई ने 27 रनों के भीतर 4 विकेट गंवा दिए। विकेट गिरते-गिरते टीम का स्कोर 6 विकेट पर 124 रन हो चला।

तिलक वर्मा ने 39 रन बनाए, वहीं सूर्यकुमार यादव ने 28 गेंद में 48 रन की पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा मुंबई के अन्य बल्लेबाज फिसड्डी साबित हुए।

वहीं, पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात को गिल और सुदर्शन ने अच्छी शुरुआत दिलाई और दोनों ने पहले विकेट के लिए 78 रन जोड़े। गिल 27 गेंदों पर 38 रन बनाकर आउट हुए। गिल के आउट होने के बाद जोस बटलर ने सुदर्शन के साथ मिलकर 51 रन जोड़े, लेकिन वह 39 रन बनाकर पवेलियन लौटे। सुदर्शन ने इसके बाद आईपीएल करियर का अपना आठवां अर्धशतक पूरा किया और कुछ अच्छे शॉट्स खेले। सुदर्शन के 41 गेंदों पर चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 63 रन बनाए। सुदर्शन के आउट होते ही गुजरात की पारी धीमी पड़ गई और वह 200 रन का आंकड़ा नहीं छू सकी।

गुजरात के लिए शेरफाने रदरफोर्ड ने 18 रन, शाहरुख खान ने नौ रन, राशिद खान ने छह और आर साई किशोर ने एक रन बनाए, जबकि कैगिसो रबाडा सात रन बनाकर नाबाद लौटे। मुंबई की ओर से कप्तान हार्दिक पांड्या ने दो विकेट लिए, जबकि ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, मुजीब उर रहमान और सत्यनारायण राजू को एक-एक विकेट मिला।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख