हैदराबाद: लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हरा दिया है। उसने सीजन की पहली जीत दर्ज की। हैदराबाद ने पहले बैटिंग करते हुए 190 रन बनाए। इसके जवाब में लखनऊ ने 16.1 ओवरों में मैच जीत लिया।
लखनऊ के लिए निकोलस पूरन और मिचेल मार्श ने कमाल का प्रदर्शन किया। पूरन ने 26 गेंदों में 70 रन बनाए। मार्श ने 52 रन बनाए। अब्दुल समद ने 8 गेंदों में नाबाद 22 रन बनाए। मिलर ने 13 रनों का योगदान दिया। लखनऊ के लिए बॉलिंग में शार्दुल ठाकुर ने कमाल दिखाया। उन्होंने 4 विकेट झटके।
23 गेंदों के शेष रहते मुकाबला जीतकर लखनऊ ने अंक तालिका में दूसरा स्थान हासिल कर लिया। वहीं, इस मैच से पहले शीर्ष पर काबिज सनराइजर्स हैदराबाद छठे स्थान पर खिसक गई। उनका नेट रनरेट -0.128 हो गया। वहीं, अपने पहले मैच में कोलकाता को सात विकेट से मात देने वाली आरसीबी दो अंक और +2.137 के नेट रनरेट के साथ पहले स्थान पर पहुंच गई।
शार्दुल ठाकुर की घातक गेंदबाजी की बदौलत लखनऊ सुपर जाएंट्स (एलएसजी) ने सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) को 190 रन के स्कोर पर रोक दिया। मुकाबले की शुरुआत से पहले कयास लगाए जा रहे थे कि अपने घर में मुकाबला खेल रही हैदराबाद 300 से ज्यादा का स्कोर तैयार कर सकती है। हालांकि, लखनऊ के घातक गेंदबाजों ने उन्हें 200 का आंकड़ा भी नहीं छूने दिया। सलामी बल्लेबाजी के लिए उतरे अभिषेक शर्मा सिर्फ छह रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद पिछले मैच में शतक जड़ने वाले ईशान किशन आज खाता भी नहीं खोल पाए। शार्दुल ठाकुर ने दोनों बल्लेबाजों को पारी के तीसरे ओवर में लगातार दो गेंदों पर आउट किया।
इसके बाद ट्रेविस हेड को नितीश कुमार रेड्डी का साथ मिला और दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 32 गेंदों में 61 रनों की साझेदारी हुई। हेड 28 गेंदों में 47 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्हें प्रिंस यादव ने बोल्ड किया। दो बार मिले जीवनदान का सलामी बल्लेबाज फायदा नहीं उठा सके।
लखनऊ के खिलाफ नितीश कुमार रेड्डी ने 32, हेनरिक क्लासेन ने 26, अनिकेत वर्मा ने 36, पैट कमिंस ने 18, अभिनव मनोहर ने दो और मोहम्म शमी ने एक रन बनाया। वहीं, हर्षल पटेल और सिमरजीत सिंह 12 और तीन रन बनाकर नाबाद रहे।