ताज़ा खबरें
छत्तीसगढ़: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 16 नक्सली ढेर, 2 जवान घायल

रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल के आवास पर बुधवार को सीबीआई की टीम जांच करने पहुंची। बताया जा है कि सीबीआई की टीम रायपुर और भिलाई में जांच करने पहुंची है। इससे पहले ईडी की टीम ने भूपेश बघेल के आवास पर छापेमारी की थी।

करीबियों के घर भी रेड

जानकारी के मुताबिक, सीबीआई की टीमों ने रायपुर और भिलाई में बघेल के आवास के साथ-साथ एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और पूर्व मुख्यमंत्री के एक करीबी सहयोगी के आवासीय परिसरों पर भी छापेमारी की। सीबीआई की टीम घर के अंदर जांच कर रही है और घर के बाहर पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है।

माना जा रहा है कि यह कार्रवाई महादेव सट्टा से जुड़ी हुई है। हालांकि, जिस मामले में छापेमारी की जा रही है, उसके बारे में सीबीआई ने कुछ नहीं कहा है। बता दें कि हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय ने कथित शराब घोटाले के सिलसिले में बघेल के आवास पर छापेमारी की थी।

सीबीआई की छापेमारी को लेकर बघेल ने कही ये बात

सीबीआई की छापेमारी के लेकर भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'अब सीबीआई आई है। आगामी 8 और 9 अप्रैल को अहमदाबाद (गुजरात) में होने वाली एआईसीसी की बैठक के लिए गठित 'ड्राफ्टिंग कमेटी' की मीटिंग के लिए आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दिल्ली जाने का कार्यक्रम है। उससे पूर्व ही सीबीआई रायपुर और भिलाई निवास पहुंच चुकी है।'

सुशील आनंद शुक्ला बोले- बौखला गई है भाजपा

कांग्रेस नेता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा, "इससे पहले उन्होंने (भाजपा ने) उनके आवास पर ईडी को भेजा था। आज सीबीआई भूपेश बघेल के रायपुर और भिलाई आवास पर आई है। उनका आज दिल्ली जाने का कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम में खलल डालने के लिए भाजपा ने आज उनके आवास पर सीबीआई की टीम भेजी है। भाजपा बौखला गई है क्योंकि वह राजनीतिक रूप से मुकाबला नहीं कर पा रही है।"

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख