ताज़ा खबरें
प्रयागराज में बुलडोजर एक्शन को सुप्रीम कोर्ट ने अमानवीय-अवैध बताया
अमेरिका ने भारत को दी कृषि उत्पादों पर 100 फीसद टैरिफ की धमकी

नई दिल्ली: देशभर में ईद-उल-फितर का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। दिल्ली की जामा मस्जिद में लोगों ने ईद की नमाज अदा की और गले मिलकर एक दूसरे को ईद की बधाई दी। वहीं, ईद को लेकर सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं। यूपी के लखनऊ से संभल तक पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला है। साथ ही साथ हर जगह शांति और सौहार्द का माहौल है।

ईद के अवसर पर भोपाल की ईदगाह मस्जिद में नमाज अदा करने के लिए पहुंचे लोगों ने बांह पर काली पट्टी बांधी हुई थी। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने लोगों से अपील की है कि वे आज वक्फ विधेयक के विरोध में बांह पर काली पट्टी बांधकर नमाज अदा करें।

पश्चिम बंगाल के कोलकाता की नखोदा मस्जिद के पास नमाज अदा करने के लिए ज़कारिया स्ट्रीट पर लोगों की भीड़ जुटी और एक दूसरे पर ईद की शुभकामनाएं दीं। वहीं, अयोध्या भूमि विवाद मामले में पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी ने कहा, ‘ईद का मतलब है मिलजुलकर त्योहार मनाना। मैं सभी को ईद की बधाई देता हूं, चाहे वे हिंदू हों या मुसलमान क्योंकि नवरात्रि भी चल रही है।’

प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों को ईद की बधाई दी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को लोगों को ईद-उल-फित्र की बधाई देते हुए कामना की कि यह त्योहार समाज में आशा, सद्भाव और दयालुता की भावना को बढ़ाए।

दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में रविवार शाम ईद-उल-फित्र का चांद नजर आने के साथ ही रमजान का महीना संपन्न हो गया और सोमवार को देशभर में ईद मनाई जा रही है।

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, ‘‘ईद-उल-फित्र की हार्दिक बधाई। यह त्योहार हमारे समाज में आशा, सद्भाव और दयालुता की भावना को बढ़ाए। यह त्योहार आपके लिए खुशहाली लाए और आपको आपके सभी प्रयासों में सफलता मिले। ईद मुबारक।’’

यूपी में सब कानून के अनुसार: मंत्री दानिश आजाद

ईद-उल-फितर पर यूपी के मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा, ‘रमजान के पवित्र महीने के बाद, चांद देखा गया है। ईद सभी के लिए खुशियां लेकर आए। यह ‘मीठी’ ईद, जो हमारे समाज में मिठास बढ़ाती है। मैं सभी से प्रशासनिक स्तर पर जारी सभी दिशानिर्देशों का पालन करने की अपील करता हूं। उत्तर प्रदेश प्रशासन ने विशेष व्यवस्था की है ताकि मुस्लिम समुदाय के भाइयों को किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े। सब कुछ कानून और व्यवस्था के अनुसार है। उत्तर प्रदेश को कानून और व्यवस्था वाला राज्य माना जाता है। हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी कहा है कि उत्तर प्रदेश में मुसलमान सबसे सुरक्षित हैं।’

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख